TRENDING TAGS :
Bihar By Election: बिहार में फिर नीतीश ही बनेंगे NDA का चेहरा, उपचुनाव के नतीजे से PM मोदी भी गदगद, गठबंधन भी हुआ एकजुट
Bihar By Election Result 2024: बिहार में उपचुनाव के नतीजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जताई है। भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार की जीत का विशेष तौर पर उल्लेख किया।
Bihar By Election Result 2024: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत के बाद अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस उपचुनाव में विपक्षी महागठबंधन को चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। एनडीए की इस बड़ी जीत के बाद अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही सीएम फेस बनाए जाने की पूरी संभावना है।
बिहार में उपचुनाव के नतीजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जताई है। भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार की जीत का विशेष तौर पर उल्लेख किया। और नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी नीतीश कुमार की प्रशंसा की। सियासी जानकारों का मानना है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के इस रुख से साफ हो गया है कि नीतीश कुमार फिर एक बार बिहार में एनडीए का चेहरा बनेंगे।
इन चार सीटों पर एनडीए को मिली बड़ी जीत
बिहार की चार विधानसभा सीटों रामगढ़,तरारी, बेलागंज और इमामगंज में विधानसभा उपचुनाव कराए गए थे। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित होने के कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों ने इस उपचुनाव में पूरी ताकत लगाई थी। प्रशांत किशोर भी जनसुराज पार्टी के जरिए अपनी ताकत दिखाना चाहते थे ताकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती से चुनावी अखाड़े में उतर सकें। इन चारों सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए अपनी ताकत दिखाने में कामयाब रहा है।
एनडीए ने चारों सीटों पर जीत हासिल करते हुए अगले साल के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी सियासी जमीन मजबूत बना ली है। उपचुनाव के दौरान भाजपा को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि एक सीट पर जदयू और एक सीट पर जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने जीत हासिल की है।
मांझी अपनी बहू दीपा मांझी को गया जिले की इमामगंज सीट पर जीत दिलाने में कामयाब हुए हैं। उपचुनाव के दौरान जदयू ने बेलागंज में राजद का मजबूत किला भी ध्वस्त कर दिया है। इस सीट पर करीब तीन दशक से राजद का कब्जा बना हुआ था। इस सीट पर जदयू की मनोरमा देवी ने जीत हासिल की है।
पीएम मोदी ने किया बिहार और नीतीश का विशेष जिक्र
महाराष्ट्र में एनडीए की बड़ी जीत के बाद राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार का विशेष तौर पर जिक्र किया। बिहार में विधानसभा की चारों सीटों पर जीत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने यह जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने ‘कुर्सी फर्स्ट’ को नकारा है। उनका साफ संदेश था कि सीएम की कुर्सी से बड़ी बात एनडीए की एकजुटता की है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी बिहार का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार के मजबूत नेतृत्व की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी और नड्डा की ओर से की गई इस तारीफ के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी ने अब संदेश दे दिया है कि बिहार में अब आगे भी नीतीश कुमार की मजबूत नेतृत्व में ही एनडीए की ओर से लड़ाई लड़ी जाएगी।
नीतीश की अगुवाई में एनडीए भी हुआ एकजुट
बिहार की चारों सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए नेताओं का बड़ा जमावड़ा भी लगा। भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के नेता नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे और उन्हें चुनाव में मिली बड़ी जीत के लिए बधाई दी। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के नेता भी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और मजबूत नेतृत्व देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की।
जानकारों का कहना है कि बिहार की चारों सीटों पर मिली इस जीत के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूती मिली है और उनका सियासी कद और बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। उपचुनाव के दौरान नीतीश कुमार चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने तरारी विधानसभा क्षेत्र में भी सभा की थी जहां पर भाजपा प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उतरे एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाकर मतदाताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर एक बार फिर मुहर लगा दी है।
बिहार के पोस्टरों से निकला बड़ा सियासी संदेश
बिहार में मिली इस बड़ी जीत के बाद राजधानी पटना समेत कई अन्य इलाकों में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में एनडीए की बड़ी जीत के लिए बधाई देने के साथ ही बड़े-बड़े अक्षरों में यह भी ही लिखा गया है कि ‘2025 में फिर से नीतीश कुमार’। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत लोजपा नेता चिराग पासवान,भाजपा नेता दिलीप जायसवाल और जदयू के अन्य वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं।
इससे साफ हो गया है कि नीतीश कुमार ही आगे चलकर बिहार में एनडीए का चेहरा बने रहेंगे। दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन के नेता विधानसभा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद आत्ममंथन करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। सत्ता के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद अब अगले साल होने वाले फाइनल मुकाबले में भी विपक्षी महागठबंधन की राह आसान नहीं मानी जा रही है।