×

चौथी या पांचवीं कक्षा में था, तब पहली बार चप्पल पहनने को मिला : नीतीश

Rishi
Published on: 9 Aug 2017 3:56 PM IST
चौथी या पांचवीं कक्षा में था, तब पहली बार चप्पल पहनने को मिला : नीतीश
X

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां बुधवार को कहा कि पृथ्वी हमारी सभी जरूरतें पूरी करने में सक्षम है, लेकिन अगर लालच में इससे ज्यादा लेने की कोशिश की जाएगी तो पर्यावरण की समस्या पैदा होगी। उन्होंने कहा कि आज लालच से बचने की जरूरत है।

ये भी देखें:NDRF की टीम बनी ‘मसीहा’, रेस्क्यू कर 330 लोगों को सुरक्षित निकाला

पटना में आयोजित 'बिहार पृथ्वी दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नीतीश ने आज के भौतिक सुखों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "आज के बच्चे वातानुकूलित क्लास रूम में पढ़ रहे हैं, वातानुकूलित घर में में रह रहे हैं। वे बड़े होकर क्या करेंगे? सरकारी नौकरी में आकर वे आखिर 'फील्ड' में ड्यूटी कैसे करेंगे?"

मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं जब चौथी या पांचवीं कक्षा में पढ़ता था, तब पहली बार चप्पल पहनने को मिला था। उससे पहले नंगे पैर चलता था।"

ये भी देखें:मुंबई में मूक मराठा क्रांति मोर्चा में लाखों शामिल, ट्रैफिक जाम, BJP से बनाई दूरी

मुख्यमंत्री ने वर्तमान समय में पर्यावरण की स्थिति पर चिंता जताते हुए इसे बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात पर बल दिया।

उन्होंने कहा, "वर्ष 2017 तक बिहार को 15 प्रतिशत हरित अच्छादित प्रदेश बना दिया गया है, बहुत जल्द इसे 17 प्रतिशत तक ले जाया जाएगा।"

उन्होंने नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम अभी नहीं जागरूक हुए, तब आने वाली स्थिति और भयावह होगी।

मुख्यमंत्री ने बिहार को हरित प्रदेश बनाने के संकल्प को दोहराते हुए इसे स्कूली बच्चों और कार्यालय के परिसर तक ले जाने की बात कही।

ये भी देखें:गिरा सपा का चौथा विकेट: MLC अशोक बाजपेयी ने विधानपरिषद से दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा पेड़ लगाकर उसकी तीन साल तक देख-रेख करने का नियम बना हुआ है।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प दिलवाया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के विकास से लोगों को फायदा जरूर हो रहे हैं, परंतु इससे पर्यवारण का भी नुकसान हो रहा है और हम लोगों को इसका ध्यान रखना चाहिए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story