×

Bihar: CM नीतीश कुमार ने 'कमल' में भरा रंग, फोटो वायरल होते ही सियासत तेज

aman
By aman
Published on: 5 Feb 2017 1:23 PM IST
Bihar: CM नीतीश कुमार ने कमल में भरा रंग, फोटो वायरल होते ही सियासत तेज
X

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्र की एनडीए सरकार के बीच मिटती दूरियां हाल के दिनों में चर्चा का विषय रही है। इन बातों को तब और बल मिला था जब प्रकाशोत्सव के मौके पर पटना में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक दूसरे के लिए कसीदे गढ़ते दिखे थे।

इन तारीफों से आगे बढ़ते हुए नीतीश कुमार अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव चिन्ह 'कमल' में रंग भर दिया है। मौका था पटना में आयोजित पुस्तक मेले का। यहां बिहार के सीएम ने कमल के फूल में लाल रंग भरा। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें ...फिर एक मंच पर आए मोदी और नीतीश, कुछ कहते हैं मीठे सुरों में बदलते कड़वे बोल

आरजेडी पर हमलावर भी रहते हैं नीतीश

इस तस्वीर के वायरल होते ही सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है। जानकर तो ये भी कहते रहे हैं कि बिहार में आरजेडी के साथ नीतीश सरकार तो जरूर चला रहे हैं लेकिन कई मौकों पर वह अपने सहयोगी पार्टी पर हमलावर भी दिखे हैं। साथ ही नीतीश भी लगातार आरजेडी नेताओं के निशाने पर रहते हैं।

ये भी पढ़ें ...गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मंच से सीएम नीतीश और पीएम ने की एक-दूसरे की तारीफ

'राजनीतिक रंग भर रहे थे'

ताजा मामले पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'नीतीश चित्रकारी के जरिए राजनीतिक रंग भर रहे थे। वो लालू जी को बार-बार ये जरूर दिखाते रहते हैं कि वो स्वतंत्र हैं।'

ये भी पढ़ें ...नीतीश को लेकर लगातार बदल रहे BJP के सुर, क्या बदलेगा राजनीतिक समीकरण?

किसी को खुशी मिलती है तो अच्छा है

वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि 'कमल सिर्फ बीजेपी का नहीं है, लालटेन (आरजेडी का चुनाव चिन्ह) कितने घरों में उजाला करती है। अगर किसी को इस बात से खुशी है तो अच्छी बात है।

ऐसी कोई बात नहीं

वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद पवन वर्मा ने कहा कि 'ये बहुत ही हास्यास्पद है। जो लोग जानबूझकर इससे किसी तरह का कयास लगा रहे हैं उन्हें खुद पता है ऐसी कोई भी बात नहीं है।'

ये भी पढ़ें ...नीतीश बार-बार कर रहे PM मोदी की तारीफ, क्या बिहार में फिर बनेगा ‘नेचुरल एलायंस’?

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story