TRENDING TAGS :
विपक्ष को नीतीश की खरी-खरी, कहा- 2019 के लिए PM का चेहरा मैं नहीं
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार (03 जुलाई) को एक प्रेस कांफ्रेंस में साफ किया कि महागठबंधन पर कोई खतरा नहीं है। साथ ही उन्होंने यह घोषण भी की, कि 'मैं 2019 के लिए विपक्ष की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार नहीं हूं।'
राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, कि 'इस मुद्दे पर कांग्रेस ने उन्हें भरोसे में नहीं लिया।' साथ ही लालू यादव के बीजेपी विरोध में आयोजित रैली पर बिहार के सीएम ने कहा, कि 'हां उन्हें अनौपचारिक न्यौता मिला है।'
ये भी पढ़ें ...कुछ और ढीली हुई महागठबंधन की गांठ, लालू की BJP विरोधी रैली से नीतीश ने किया किनारा
जनता के सामने रखना होगा वैकल्पिक एजेंडा
इस प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा, वादों को लागू करना उनके सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, कि 'हमें वैकल्पिक एजेंडा तय कर उसे जनता के सामने रखने की जरूरत है। जनता के सामने हमें यह रखना होगा कि किस प्रकार देश को आगे ले जाएंगे।'
ये भी पढ़ें ...नीतीश ने लालू और विपक्ष को दिया जोरदार झटका, GST पर स्वीकारा मोदी सरकार का न्योता
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
..किसान आंदोलन दब गया
इसके अलावा राष्ट्रपति चुनाव मुद्दे पर नीतीश कुमार बोले, कि 'इस मुद्दे को राजनैतिक मुद्दा बना दिया गया। इससे किसान आंदोलन का मुद्दा खत्म हो गया।' वहीं, जीएसटी पर संसद में उपस्थित ना होने पर उन्होंने कहा, कि 'मुझे इस कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से कोई बुलावा नहीं आया था।'
ये भी पढ़ें ...शत्रुघ्न सिन्हा ने चेताया- लालू-नीतीश के बीच का मतभेद लोकतंत्र के लिए सही नहीं
एनडीए में जाने का कयास लगाना छोड़ दें
उल्लेखनीय है, कि रविवार को नीतीश कुमार ने साफ कहा था कि 'लोग उनका एनडीए में जाने का कयास लगाना छोड़ दें। महागठबंधन मजबूत है और रहेगा।' इस दौरान उन्होंने जदयू नेताओं को फटकारा भी था। कहा था कि 'महागठबंधन और राजद की रैली पर कोई बयान नहीं दें।'