×

बंगाल वाली दीदी बोलीं ! कृपया ध्यान दीजिए, बम बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी

Rishi
Published on: 22 May 2017 9:02 PM IST
बंगाल वाली दीदी बोलीं ! कृपया ध्यान दीजिए, बम बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी
X

बोलपुर/कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सर्तकता बढ़ाने और बम बनाने की गतिविधियां रोकने का पुलिस को सोमवार को निर्देश दिया, खास तौर से बीरभूम जिले के संवेदनशील इलाकों में, जहां देसी बम बनाने संबंधी विस्फोट की घटनाएं हुई हैं। प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान ममता ने पुलिस से कहा, "कृपया ध्यान दीजिए। बम बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जो भी हथियार वहां हैं, उनका निस्तारण किया जाए।"

ये भी देखें : अभी तो योगी को हनीमून का मतलब भी समझ नहीं आया और पड़ गयी काली छाया

बीते महीने दो समूहों में हुई झड़प के बाद देसी बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गुडांगर्दी की इजाजत नहीं दी जाएगी।

आरएसएस समर्थित संगठनों द्वारा राम नवमी की रैली में तलवार लहराने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "किसी गुंडागर्दी की इजाजत नहीं दी जाएगी और न ही किसी को तलवारबाजी कर बाहुबल के जरिए इलाके में नियंत्रण की अनुमति होगी।"

उन्होंने कहा कि नानूर और परुई 'संवेदनशील' इलाके हैं। कुछ बाहरी मरीजों द्वारा रामपुरहट (अस्पताल) में गड़बड़ी पैदा करने के आरोप पर ममता ने पुलिस और जिला प्रशासन को अस्पताल के बाहर पुलिस शिविर स्थापित करने पर विचार करने व सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया।

ममता ने पुलिस अधिकारी से कहा, "कुछ मरीज जो बाहर से आ रहे हैं, वे दिक्कतें पैदा कर रहे हैं। आप अस्पताल के बाहर एक पुलिस शिविर स्थापित करने पर विचार कीजिए, क्योंकि यह झारखंड सीमा से लगा हुआ है।"

ममता ने अस्पताल के अधिकारियों को दूसरे राज्यों से अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों का सही तरीके से संपर्क विवरण रखने का निर्देश दिया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story