TRENDING TAGS :
संसद अविश्वास प्रस्ताव: राहुल ने राफेल को तीर बनाकर PM मोदी पर किया हमला
नई दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जुमलों से पीड़ित है दलित युवा , पीएम कहते हैं पकौड़े बेंचे युवा।जीएसटी कांग्रेस लायी तब गुजरात के सीएम ने विरोध कि किया था। मोदी की बात सूटबूट वाले बड़े विजनेस मैन करते है।गरीबों से नहीं मिलते हैं पीएम।
यह भी पढ़ें .....संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी,टीआरएस के सांसद कर रहें है हंगामा
भारी हंगामे के बीच राहुल गांधी ने राफेल डील का मामला उठाया। उसको सुनते ही सदन में बीजेपी सांसदों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। राहुल ने संसद में बोलते हुए कहा पहली बार भारत देश की महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है।महिलाओं पर अत्याचार हो होता है और पीएम के मुह से एक शब्द नहीं निकलता है।किसानों के लिए एमएसपी का जुमला स्ट्राइक है।
राहुल गांधी ने कहा पीएम का फर्ज बनता है कि वो दिल की बात देश को बताएं।भीड़ की हिंसा के लिए पर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला किया। देश में लोग मारे जा रहें है सरकार मौन है।
अपना भाषण समाप्त करने के बाद राहुल गांधी मोदी गले मिले ।