×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी की मीटिंग के लिए नहीं मिला न्योता, ओवैसी ने कह दी इतनी बड़ी बात

पीएम मोदी कोरोना के साथ जंग में सभी को साथ लेने के लिए कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से 8 अप्रैल को बात करने वाले हैं। अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ औवैसी ने कहा है

suman
Published on: 5 April 2020 8:45 PM IST
पीएम मोदी की मीटिंग के लिए नहीं मिला न्योता, ओवैसी ने कह दी इतनी बड़ी बात
X

हैदराबाद कोरोना के साथ जंग में पीएम मोदी सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। इसी के तहत कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ से 8 अप्रैल को बात करने वाले हैं। लेकिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ औवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी को इस मीटिंग में ना बुलाना, हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों का अपमान है। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का तर्क है किएमआईएमआई इन दो लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती है, ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली मीटिंग का न्योता ना मिलना अपमानजनक है।

यह पढ़ें...रिंकिया के पापा​ के बाद नाइजीरियन सिंगर Samuel Singh ने लॉन्च किया नया गाना …



पीएम कार्यालय को टैग करके एक ट्वीट में असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल दागे हैं। ओवैसी ने लिखा, 'यह औरंगाबाद और हैदराबाद के लोगों की तौहीन है। क्या वे कमतर इंसान हैं क्योंकि उन्होंने एआईएमआईएम को चुना? कृप्या इसके बारे में स्पष्ट करें कि वे ध्यानाकर्षण के काबिल क्यों नहीं हैं? सांसद के तौर पर हमारा काम है कि हम आपके सामने हमारे लोगों की आर्थिक और मानवीय समस्याओं को रखें।' 'लोगों ने हमें चुना लेकिन हमें विचार रखने का मौका नहीं मिल रहा'

यह पढ़ें...बड़ा खुलासा! जब चीन में तबाही मचा रहा था कोरोना, तभी लाखों लोग पहुंच गए थे US

एक और ट्वीट में ओवैसी लिखते हैं, 'हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों ने मुझे और इम्तियाज जलील को चुना कि हम उनके मुद्दों को उठाएंगे। अब हमें इसी काम से रोका जा रहा है। हैदराबाद में कोरोना के कुल 93 ऐक्टिव केस हैं, मैं इस बारे में अपने विचार रखना चाहता हूं कि हम इस महामारी से कैसे लड़ सकते हैं और किन क्षेत्रों में हम कमजोर पड़ रहे हैं।'

दरअसल, कोरोना के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग पार्टियों के संसदीय प्रतिनिधियों और नेताओं से 8 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि जिन पार्टियों के दोनों सदनों को मिलाकर कम से कम पांच सांसद हैं, उनके नेताओं से पीएम मोदी बुधवार को 11 बजे बातचीत करेंगे।

इसी को लेकर असदुद्दीन औवेसी भड़क गए हैं और उन्होंने इसे हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों का अपमान बताया है। हालांकि, इस मीटिंग में उन नेताओं को न्योता दिया गया है, जिनके पांच सांसद हैं। वहीं, एआईएमआईएम के सिर्फ दो सासंद हैं।



\
suman

suman

Next Story