TRENDING TAGS :
अब जल्द 2000 के नोट बंद करेगा RBI, 200 रुपए का बढ़ेगा चलन
नोटबंदी को दो साल हो चुके हैं। इसके अब एटीएम से 2000 के नोट जल्द ही हटाए जाएंगे। बता दें, अब 2000 के नोट चुनिंदा एटीएम से ही निकाले जा सकेंगे। यानि आने वाले चार महीनों में 50 फीसदी एटीएम बूथों से 200 रुपये के नोट निकाले जा सकेंगे।
कानपुर: नोटबंदी को दो साल हो चुके हैं। इसके अब एटीएम से 2000 के नोट जल्द ही हटाए जाएंगे। बता दें, अब 2000 के नोट चुनिंदा एटीएम से ही निकाले जा सकेंगे। यानि आने वाले चार महीनों में 50 फीसदी एटीएम बूथों से 200 रुपये के नोट निकाले जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें पृथ्वी की निगरानी वाली भारतीय सैटेलाइट सहित 31 उपग्रहों को इसरो ने किया लांच
सभी बैंक अपने एटीएम नई करेंसी के माफिक रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार तैयार कर रहे हैं, जिसमें अधिकांश 100, 200 और 500 रुपये के नोट ही निकल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: J&K: स्थानीय युवकों ने आतंकी को भगाने में की मदद, वायरल वीडियो से उठे सवाल!
दरअसल, रिजर्व बैंक अब दो सौ रुपये के नोट पर पूरा फोकस कर रहा है। साथ ही, आगे भविष्य में दो सौ रुपये की करेंसी का चलन बढ़ाने के लिए एटीएम इसके लिए तैयार किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिद्धू ने करतारपुर में खालिस्तानी आतंकी संग खिंचाई फोटो, खड़ा हुआ विवाद