×

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- सोहराबुद्दीन, पांडया, जस्टिस लोया को किसी ने नहीं मारा

सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है। बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में 22 आरोपियों को रिहा कर दिया है। राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि 'सोहराबुद्दीन को किसी ने नहीं मारा, वह खुद मर गया।

Dharmendra kumar
Published on: 23 Dec 2018 11:10 AM IST
राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- सोहराबुद्दीन, पांडया, जस्टिस लोया को किसी ने नहीं मारा
X

नई दिल्ली: सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है। बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में 22 आरोपियों को रिहा कर दिया है। राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि 'सोहराबुद्दीन को किसी ने नहीं मारा, वह खुद मर गया।

'किसी की हत्या नहीं हुई'

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'किसी की हत्या नहीं हुई... हरेन पांड्या, तुलसीराम प्रजापति, जस्टिस लोया, प्रकाश थोम्ब्रे, श्रीकांत खांडालकर, कौसर बी, सोहराबुद्दीन शेख.. ये अपने आप मर गए।'

यह भी पढ़ें.....नितिन गडकरी बोले, नेतृत्व को हार की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए

कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में आरोपियों को किया बरी

गौरतलब है कि सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गैंगेस्टर सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी तुलसी प्रजापति की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या के मामले में साक्ष्यों के आभाव में 22 आरोपियों को बरी कर दिया था। इस केस की सबसे बड़ी कमजोरी यही थी कि बड़ी संख्या में गवाह ने जो बयान सीबीआई के सामने दिए थे वह कोर्ट में उससे पलट गए।

यह भी पढ़ें.....इंडोनेशिया में सुनामी ने मचाई तबाही, 43 लोगों की मौत, 600 घायल

इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे जज शर्मा ने अपने फैसले में कहा, 'यह मेरा अंतिम फैसला है...' उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि (पीड़ितों के) एक परिवार ने एक बेटा, भाई गंवा दिया, लेकिन यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि ये आरोपी अपराध में शामिल थे।'

यह भी पढ़ें.....अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह से पूछा- और कितनी चाहिए आजादी?

सोहराबुद्दीन की नवंबर 2005 में पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई थी। सीबीआई जांच में दावा किया गया था कि पुलिस ने सोहराबुद्दीन, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी तुलसीराम प्रजापति का फर्जी एनकाउंटर किया है। हालांकि, कोर्ट ने तुलसीराम प्रजापति की साजिशन हत्या होने के आरोपों को गलत करार दिया।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story