×

Ashish Patel: इस्तीफा नहीं, हिम्मत है तो बर्खास्त करें ...' मंत्री आशीष पटेल की योगी को कड़ी चुनौती

Ashish Patel: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बागी रुख अपनाया है और STF तथा सूचना विभाग पर षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे, तो आशीष पटेल ने स्पष्ट रूप से कहा, मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, चाहें तो मुझे बर्खास्त कर दें।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Jan 2025 4:54 PM IST (Updated on: 2 Jan 2025 8:06 PM IST)
Ashish Patel
X

Ashish Patel (Photo: Newstrack)

Ashish Patel: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बागी रुख अपनाया है और STF तथा सूचना विभाग पर षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे, तो आशीष पटेल ने स्पष्ट रूप से कहा, मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, चाहें तो मुझे बर्खास्त कर दें। उनकी यह टिप्पणी उस समय आई है जब भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। बता दें, मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाने का अधिकार केवल मुख्यमंत्री के पास होता है।

लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान आशीष पटेल ने कहा, "यह एनडीए का गठबंधन है और यह गठबंधन बरकरार रहेगा। मेरे विभाग में डीपीसी की बैठक सबसे ईमानदार अधिकारी की अध्यक्षता में हुई, और फैसले के बाद फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भी भेजी गई। सूचना विभाग को बताना चाहिए कि क्या डीपीसी सही थी या गलत। मुझे बताया गया कि एक अधिकारी ने धरना मास्टर से संपर्क किया था। मुझे खतरा है और मेरी सुरक्षा की मांग किससे की जाए? अगर मैंने गलती की है तो स्पष्टीकरण देने का जिम्मा सूचना विभाग का है। कई मंत्री रो रहे हैं, लेकिन इस्तीफा डरपोक लोग देते हैं। हिम्मत है तो मुझे बर्खास्त कर दे। जितनी चाबी राम ने भरी, उतना ही खिलौना चलेगा।"

दिल्ली को सब पता है - अनुप्रिया पटेल

राम कौन हैं, इस सवाल पर आशीष पटेल ने कहा, "जय श्री राम", और साथ ही कहा कि डीपीसी की जिम्मेदारी वे खुद लेते हैं। उन्होंने पल्लवी पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि धरना मास्टर घरेलू लड़ाई लड़ रहे हैं या राजनैतिक? गुरुवार को लखनऊ में आयोजित अपनी पार्टी, अपना दल (एस) की बैठक में आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने भाग लिया। इस बैठक में दोनों ने पल्लवी पटेल पर जुबानी हमला किया। अनुप्रिया पटेल ने बैठक में यह भी कहा कि वे षड्यंत्रों का जवाब संगठन की ताकत से देंगे, और साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली को सारा सच पता है।




Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story