×

Union Budget 2024: तीन लाख की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं, स्टैण्डर्ड डिडक्शन अब 75 हजार रुपए

Union Budget 2024: सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन यानी मानक कर कटौती को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये किया जाए।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 23 July 2024 12:57 PM IST
Union Budget 2024
X

Union Budget 2024 (Pic: Social Media)

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा है कि इनकम टैक्स के नए स्ट्रक्चर से वेतनभोगी लोगों को काफी बचत होगी। उनके अनुसार, संशोधित स्लैब का उद्देश्य कम आय वाले लोगों पर बोझ कम करना है। सरकार ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन यानी मानक कर कटौती को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये किया जाए। इसके अलावा, पारिवारिक पेंशन पर कटौती 15,000 से बढ़ा कर 25,000 रुपए तक की गई है। वेतनभोगी कर्मचारियों को नई कर व्यवस्था में सालाना 17,500 रुपये की बचत होगी। नए स्लैब में 3 लाख रुपये वार्षिक वेतन पर कोई टैक्स नहीं पड़ेगा।

क्या है नई कर व्यवस्था

वार्षिक आय ------ टैक्स

0-3 लाख रुपये - शून्य

3-7 लाख रुपए - 5 फीसदी

7-10 लाख रुपए - 10 फीसदी

10-12 लाख रुपए -15 फीसदी

12-15 लाख रुपए - 20 फीसदी

15 लाख रुपए से ऊपर - 30 फीसदी

इसके अलावा, आयकर अधिनियम की व्यापक समीक्षा की भी घोषणा की ताकि इसे संक्षिप्त और पढ़ने में आसान बनाया जा सके और मुकदमेबाजी को कम किया जा सके। यह प्रक्रिया छह महीने में पूरी होने की उम्मीद है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story