TRENDING TAGS :
No Water Supply in Delhi: दिल्ली में 29 और 30 नवंबर को इन जगहों पर नहीं आएगा पानी, जानिए आपका इलाका भी तो नहीं शामिल है इस लिस्ट में
No Water Supply in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 29 और 30 नवंबर को पानी नहीं आएगा। आइये जानते हैं कि इन कुछ इलाकों में कहीं आपका एरिया भी तो नहीं शामिल है। साथ ही जानते हैं इसके पीछे की वजह।
No Water Supply in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार और बृहस्पतिवार को पानी नहीं आएगा। जिससे यहाँ के लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइये जानते हैं कौन से हैं ये इलाके और क्यों बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति।
दिल्ली में दो दिन नहीं आएगा पानी
दिल्ली के कई इलाकों में 29 और 30 नवंबर को पानी की किल्लत रहेगी ऐसा केशोपुर और पीरागढ़ी चौक पर पानी के ‘इंटरकनेक्शन’ के बंद रहने के कराण होगा। ये जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने जारी की है। इन इलाकों में रोहिणी समेत कई और जगहें भी शामिल हैं जहाँ बुधवार और बृहस्पतिवार को पानी नहीं आएगा।
दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 और 30 नवंबर को दिल्ली के कई इलाकों में पानी आपूर्ति बाधित रहेगी जिसमे रोहिणी के सेक्टर, सात, आठ, नौ, 11, 13, 22, 23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, पश्चिम विहार, मेजर भूपेंद्र सिंह नगर, महावीर नगर, कृष्ण पार्क, जनकपुरी और उनके आस पास के कुछ इलाके भी शामिल रहेंगे।
ये जलापूर्ति 29 नवंबर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक केशोपुर नाला और पीरागढ़ी (रोहतक रोड) के बीच ‘इंटरकनेक्शन’ के बंद रहने के वजह से होगी। इन सभी इलाकों में मिली जानकारी के मुताबिक पानी नहीं आएगा या फिर कम दबाव में पानी आएगा।
दिल्ली जल बोर्ड ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कहा लोगों से आग्रह है कि वो अपनी ज़रूरत के हिसाब से पानी को स्टोर कर लें। इतना ही नहीं लोगों द्वारा अनुरोध किये जाने पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे।