×

कांग्रेस नेता विलासराव ने पीएम मोदी के पिता पर किया बड़ा हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार पीएम नरेंद्र मोदी और उनके पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बाड़मेर के सिवाना में जनसभा के दौरान मुत्तेमवार ने कहा, तुम्हें कौन जानता था हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले? और आज भी तुम्हारे बाप का नाम कोई जानता नहीं। राहुल गांधी के बाप का नाम सब लोग जानते हैं, राजीव गांधी।

Rishi
Published on: 25 Nov 2018 3:57 PM IST
कांग्रेस नेता विलासराव ने पीएम मोदी के पिता पर किया बड़ा हमला
X

जयपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार पीएम नरेंद्र मोदी और उनके पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बाड़मेर के सिवाना में जनसभा के दौरान मुत्तेमवार ने कहा, तुम्हें कौन जानता था हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले? और आज भी तुम्हारे बाप का नाम कोई जानता नहीं। राहुल गांधी के बाप का नाम सब लोग जानते हैं, राजीव गांधी। राजीव गांधी की मां का नाम सब लोग जानते हैं, इंदिरा गांधी। इंदिरा गांधी के पिताजी का नाम सब लोग जानते हैं, पंडित जवाहर लाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू के पिता नाम मोतीलाल नेहरू है, ये सब लोग जानते हैं। पांच पीढ़ियां एक लाइन से सब लोग जानते हैं। लेकिन ये नरेंद्र, उसके पिताजी का नाम मालूम नहीं और उसके पिताजी को तो छोड़ ही दो आप। और वो आदमी हमसे हिसाब पूछ रहा है कि हिसाब दीजिए।'

ये भी पढ़ें— जानिए क्यों इस मुस्लिम नेता ने दी पीएम मोदी और सीएम योगी को सिर कलम करने की धमकी!

विलासराव से पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा था, प्रधानमंत्री महोदय, आपने तो तब इज्जत से उनका नाम नहीं लिया था, लेकिन हमारी परंपरा यह नहीं कहती। हम तो यह कहना चाहेंगे कि आज रुपया गिरकर आपकी पूजनीय माताजी की उम्र के करीब पहुंचना शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें— यहां देखें अयोध्या के धर्मसभा से जुड़ी ताजा तस्वीरें…

राजनैतिक विश्लेषक सुरेंद्र दुबे कहते हैं, कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयान उनकी हताशा को जाहिर करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी ये मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बीजेपी को तो ऐसी बयानबाजी से सिर्फ फायदा ही मिलना है।

ये भी पढ़ें— कोर्ट, सरकार और धर्म संसद के बीच फंसे रामलला



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story