TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केनरा बैंक की नोएडा शाखा में आग लगी, महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर खाक हुए

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 6 में स्थित केनरा बैंक के ब्रांच में आज सुबह करीब ग्यारह बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची और दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

Roshni Khan
Published on: 23 April 2019 3:50 PM IST
केनरा बैंक की नोएडा शाखा में आग लगी, महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर खाक हुए
X

नोएडा: जिले के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक की शाखा में मंगलवार की सुबह भीषण आग लगने से महत्वपूर्ण दस्तावेज कंप्यूटर आदि जलकर खाक हो गए।

ये भी देखें:यहां VVPAT मशीन से निकला सांप, मतदान कुछ समय के लिए बाधित

घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंची। दो घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 6 में स्थित केनरा बैंक के ब्रांच में आज सुबह करीब ग्यारह बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची और दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

सिंह ने बताया कि आग में बैंक के महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर आदि जल गए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक का स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षित है।

ये भी देखें:पूरे भारत में ईवीएम खराब : अखिलेश

दमकल अधिकारी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन बैंक अधिकारी कर रहे हैं। जब बैंक में आग लगी थी उस समय बैंक में काम चल रहा था आग लगने से वहां हड़कंप मच गया।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story