×

New Income Tax Bill: हंगामे से भरा रहेगा आज सदन, JPC की रिपोर्ट् के अलावा पेश होगा न्यू इनकम टैक्स बिल

New Income Tax Bill: आज सदन में भारी हंगामा देखने को मिलने वाला है। क्योंकि आज लोकसभा में न्यू इनकम टैक्स बिल और वक्फ बोर्ड की JPC की रिपोर्ट पेश की जाएगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Feb 2025 9:05 AM IST
New Income Tax Bill: हंगामे से भरा रहेगा आज सदन, JPC की रिपोर्ट् के अलावा पेश होगा न्यू इनकम टैक्स बिल
X

New Income Tax Bill: संसद में आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट और नया आयकर विधेयक, 2025 पेश किया जाएगा। विपक्ष ने वक्फ बिल को असंवैधानिक बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया है, जिससे सदन में तीखी बहस होने की संभावना है।

जेपीसी की रिपोर्ट पर विवाद

जेपीसी पैनल के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में रिपोर्ट सौंपी थी। इससे एक दिन पहले, 29 जनवरी को, पैनल ने बहुमत के आधार पर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में संसदीय समिति ने एनडीए के 14 संशोधनों को स्वीकार कर लिया, जबकि विपक्ष द्वारा पेश किए गए सभी संशोधनों को खारिज कर दिया गया। समिति की बैठक में मतदान के दौरान 16 सांसदों ने सत्तारूढ़ सरकार के संशोधनों के पक्ष में वोटिंग की, जबकि 10 विपक्षी सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया। विपक्ष को बिल के 44 क्लॉजों पर आपत्ति थी, लेकिन समिति ने इन सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया।

नया आयकर विधेयक 2025 भी होगा पेश

आज संसद में आयकर विधेयक, 2025 भी पेश किए जाने की संभावना है। इस विधेयक का उद्देश्य मौजूदा आयकर अधिनियम, 1961 को सरल और स्पष्ट बनाना है। इसमें 'आकलन वर्ष' जैसी जटिल शब्दावली को हटाकर 'कर वर्ष' की संकल्पना पेश की गई है। नए विधेयक में कुल 536 धाराएं, 23 अध्याय और 16 अनुसूचियां हैं। यह सिर्फ 622 पृष्ठों में समाहित है, जबकि 1961 का कानून संशोधनों के कारण 880 पृष्ठों तक विस्तृत हो गया था। नया विधेयक छह दशक पुराने आयकर अधिनियम को प्रतिस्थापित करेगा और एक अप्रैल, 2026 से लागू होने की संभावना है।

संसद में हंगामे के आसार

विपक्ष ने वक्फ संशोधन विधेयक और जेपीसी की रिपोर्ट को लेकर तीखा विरोध जताया है। इस मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना सकते हैं, जिससे संसद में आज भारी हंगामा होने की संभावना है। वहीं, सरकार दोनों विधेयकों को पारित कराने के लिए पूरी तैयारी में है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story