×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Cancelled Trains List: बक्सर में ट्रेन हादसे के चलते कई ट्रेनें रद्द, दर्जनों ट्रेनों के रूट डायवर्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Cancelled Trains List: बक्सर जिले में दर्दनाक हादसे के बाद यूपी, बिहार और बंगाल रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, कुछ कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है।

Jugul Kishor
Published on: 12 Oct 2023 9:44 AM IST
Bihar Train Accident
X

Bihar Train Accident (Social Media)

Cancelled Trains List: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनागस्त होने के असर कई ट्रेनों पर पड़ा है। दर्दनाक हादसे के बाद यूपी, बिहार और बंगाल रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, कुछ कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। बता दें कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर यह हादसा बीती रात उस समय हुआ जब नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आनंद बिहार से कामाख्या धाम जा रही है। हादसे में ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हो गईं। वहीं, हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से कई यात्रियों को पटना एम्स रेफर किया गया है।

यहां देखें कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक सीमांचल एक्सप्रेस दिलदार नगर में, गुवाहाटी राजधानी दानापुर में रोकी गई है। इसके साथ ही विभूति, पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनों को वाराणसी से ही दूसरे रूट से भेजा गया है। इधर 12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी व 12393 संपूर्ण क्रांति के साथ 12395 जियारत एक्सप्रेस घटना से पहले ही बक्सर से निकल चुकी थी। वहीं कई अन्य ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना के बीच चलने वाली 3 पैसेंजर ट्रेनों को दोनों दिशाओं (अप/डाउन) में कैंसिल कर दिया गया है। तो वहीं पटना वाराणसी मेमू पैसेंजर और भागलपुर अजमेर वीकली एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story