TRENDING TAGS :
Weather News: दिल्ली, यूपी सहित पूरा उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम
Weather News: आज साल के आखिरी दिन शाम होते होते शीतलहर का प्रकोप दिखाई देगा।
Weather News: वर्तमान में दिल्ली, यूपी समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी का असर उत्तर भारत पर भी दिखाई दे रहा है। उत्तर भारत में शीतलहर को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की माने तो उनके अधिकारीयों का कहना है कि पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान शीत दिवस की श्रेणी में दर्ज किया गया, लेकिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
पहाड़ों पर जिस तरह की बर्फ़बारी हो रही है उसके मुताबिक़ न्यू ईयर पर भी मौसम ठंडा रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इस समय दिल्ली में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में यह बताया गया है कि दिल्ली में आज यानी 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में अचानक बढ़ी ठंड
पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी का असर उत्तर प्रदेश के जिलों में भी दिखने लगा है। मौसम में अचानक से काफी बदलाव हुआ। जिसके कारण ठिठुरन बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आज साल के आखिरी दिन मौसम काफी शुष्क रह सकता है। पूरे राज्य में शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। बाकी अन्य राज्यों की बात करें तो बिहार में उत्तराखंड में कल यानी नए साल पर शाम के समय से तापमान में गिरावट होगी। जिसके चलते ठंडी बढ़ सकती है। वहीं जिस हिसाब से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है उसके मुताबिक नए साल के मौके पर घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
नए साल पर कैसा रहेगा मौसम
अगर जम्मू कश्मीर के मौसम की बात करें तो वहां बर्फ़बारी हो चुकी है और कुछ इलाके ऐसे है जहाँ तापमान काफी ज्यादा गिर चुका है। मौसम विभाग की मानें तो नए साल पर तापमान स्थिर रहेगा लेकिन दो जनवरी से पांच जनवरी के बाद भयंकर बर्फ़बारी देखने को मिलेगी। वहीं अगर राजस्थान के मौसम की बात करें तो वहां के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, मंगलवार की सुबह जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में कोहरा रहने के पूरे आसार हैं।