कन्हैया सहित 20 को कारण बताओ नोटिस, वीसी को किया था कैद

लापता विद्यार्थी नजीब अहमद का पता लगाने में प्रशासन की तरफ से निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों ने गत 19 अक्टूबर को वीसी और अन्य अधिकारियों को अवैध तरीके से 20 घंटे से ज्यादा समय तक प्रशासनिक भवन में बंधक बनाए रखा था।

tiwarishalini
Published on: 26 Nov 2016 8:53 PM GMT
कन्हैया सहित 20 को कारण बताओ नोटिस, वीसी को किया था कैद
X

नई दिल्ली : दिल्‍ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने देशद्रोह के आरोपी छात्रों कन्हैया कुमार और उमर खालिद सहित 20 अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और कुलपति व अन्य अधिकारियों को ‘अवैध रूप से रोककर रखने’ के लिए स्पष्टीकरण मांगा है।

लापता विद्यार्थी नजीब अहमद का पता लगाने में प्रशासन की तरफ से निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों ने गत 19 अक्टूबर को वीसी और अन्य अधिकारियों को अवैध तरीके से 20 घंटे से ज्यादा समय तक प्रशासनिक भवन में बंधक बनाए रखा था।

आपको बता दें कि यूपी के बदायूं के रहने वाला बायोटेक्नॉलजी का छात्र नजीब अहमद 15 अक्टूबर से कैंपस से गायब है और एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्रों पर गायब होने से एक रात पहले नजीब के साथ मारपीट करने का आरोप लग रहा है।

यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के मुताबिक, 'अधिकारियों को अवैध रूप से कैद करने मामले में यूनिवर्सिटी के चीफ सिक्यॉरिटी ऑफिसर की शिकायत पर जांच कर रहे प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उमर खालिद और कन्हैया सहित सहित कुल 20 छात्रों को पेश होकर सफाई देने के लिए नोटिस जारी किया है।'

गौरतलब है कि नजीब को खोजने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा ने एक जांच दल का गठन कर दिया है लेकिन अभी तक उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी है|

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story