×

अब भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए ISRO तैयार, बना रहा सबसे भारी रॉकेट

aman
By aman
Published on: 28 May 2017 8:14 PM IST
अब भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए ISRO तैयार, बना रहा सबसे भारी रॉकेट
X
अब भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए ISRO तैयार, बना रहा है सबसे भारी रॉकेट

नई दिल्ली: भारत में विकसित रॉकेट आने वाले समय में देश की सरजमीं से भारतीयों को अंतरिक्ष में पहुंचा सकता है। बताया जा रहा है कि इस रॉकेट का वजन करीब 200 बड़े हाथियों के बराबर होगा। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित रॉकेट केंद्र पर देश के सबसे आधुनिक और भारी जियोसिंक्रोनस उपग्रह प्रक्षेपण यान मार्क तीन (जीएसएलवी एमके-3) को रखा गया है जो अब तक के सबसे वजनदार उपग्रहों को ले जाने में सक्षम है।

बता दें, कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने विश्व के कई करोड़ डॉलर के प्रक्षेपण बाजार में मजबूत स्थिति बना ली है। हालांकि, जीएसएलवी-एमके- तीन का यह पहला प्रायोगिक प्रक्षेपण है। यदि सब कुछ योजनानुसार रहा तो एक दशक या आधा दर्जन सफल प्रक्षेपण के बाद इस रॉकेट को धरती से भारतीयों को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाले सबसे उपयुक्त विकल्प के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है।

सरकारी राशि का इंतजार

यह रॉकेट पृथ्वी की कम ऊंचाई वाली कक्षा तक आठ टन वजन ले जाने में सक्षम है। इसे भारत के चालक दल को ले जाने के लिए लिहाज से पर्याप्त माना गया है। गौरतलब है कि इसरो पहले ही अंतरिक्ष में दो-तीन सदस्यीय चालक दल भेजने की योजना तैयार कर चुका है। इसरो को इस बाबत सरकार द्वारा तीन-चार अरब डॉलर की राशि आवंटित किए जाने का इंतजार है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story