×

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब रेलवे त्योहार के मौके पर देगी ये सुविधा

रेलवे की तरफ से यात्रियों को लेकर अच्छी खबर आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अजमेर उर्स के बाद रंगों के त्‍योहार होली को देखते हुए एक साथ 30 ट्रेनों में जनरल डिब्बों में इज़ाफा किया है।

Roshni Khan
Published on: 9 March 2020 12:19 PM IST
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब रेलवे त्योहार के मौके पर देगी ये सुविधा
X

जयपुर: रेलवे की तरफ से यात्रियों को लेकर अच्छी खबर आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अजमेर उर्स के बाद रंगों के त्‍योहार होली को देखते हुए एक साथ 30 ट्रेनों में जनरल डिब्बों में इज़ाफा किया है। रेलवे की ये सेवा 15 मार्च तक यात्रियों को मिलेगी। फेस्टिव सीजन के टाइम में बड़ी तादाद में लोग ट्रेनों से यात्राएं करते हैं। खास रूटों पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए महत्‍वपूर्ण ट्रेनों में डिब्‍बों की संख्‍या बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें:सेंसेक्स 1131.15 अंकों की गिरावट के साथ 36,445.47 पर पहुंचा

ज्यादातर त्योहार के सीजन में रिजर्वेशन मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इसी समस्या से आराम दिलाने के लिए एक साथ 30 ट्रेनों में डिब्बे बढ़ा दिए हैं। इससे यात्रियों को होली के अवसर पर घर आने और वापस जाने में काफी मदद मिलेंगी। ये फैसला सिर्फ कुची ही दिनों के लिए किया गया है। सभी 30 ट्रेनें राजस्थान के अंदर ही सफर करेगी।

ये भी पढ़ें:पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज भारद्वाज के निधन पर सोनिया गांधी ने जताया शोक

इन ट्रेन्स सेवाओं में बढ़ाए गए हैं अतिरिक्त डिब्बे

1. 22987/22988 अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर

2. 09721/09722 जयपुर-उदयपुर-जयपुर

3. 12465/12466 इंदौर-जोधपुर-इंदौर

4. 14801/14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर5। 54809/54810 रेवाड़ी-जोधपुर-रेवाड़ी

5. 54833/54834 जयपुर-हिसार-जयपुर

6. 54835/54836 हिसार-रेवाड़ी-हिसार

7. 54819/54820 जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर

8. 14807/14808 अलवर-जयपुर-अलवर

9. 14809/14810 जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर

10. 54813/54814 जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर

11. 54825/54826 जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर

12. 54881/54882 बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर

13. 59603/59604 मदार-उदयपुर-मदार

14. 59605/59606 चित्तौड़गढ़-उदयपुर-चित्तौड़गढ़

15. 22477/22478 जोधपुर-जयपुर-जोधपुर

16. 12991/12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर

17. 59705/59706 सूरतगढ़-जयपुर-सूरतगढ़

18. 59707/59708 अनुपगढ़-सूरतगढ़-अनुपगढ़

19. 59709/59710 अनुपगढ़-सूरतगढ़-अनुपगढ़

20. 59711/59712 भटिण्डा-सूरतगढ-भटिण्डा

21. 59731/59732 अनुपगढ़-सूरतगढ़-अनुपगढ़

22. 59733/59734 अनुपगढ़-सूरतगढ़-अनुपगढ़

23. 54791/54792 मथुरा-भिवानी-मथुरा

24. 54793/54794 सवाईमाधोपुर-मथुरा-सवाईमाधोपुर

25. 54781/54782 भटिण्डा-रेवाडी-भटिण्डा

26. 54783/54784 फजिल्का-रेवाड़ी-फजिल्का

27. 54785/54786 फिरोजपुर-फजिल्का-फिरोजपुर

28. 54787/54788 भिवानी-रेवाड़ी-भिवानी

29. 54789/54790 रेवाड़ी-बीकानेर-रेवाड़ी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story