TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bomb Threats : अब स्पाइसजेट को दो विमानों को 'बम' से उड़ाने की मिली धमकी

Bomb Threats : पिछले दो दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित लगभग एक दर्जन भारतीय उड़ानों को बम की झूठी धमकियां मिली हैं। अब स्पाइसजेट के दो विमानों को 'बम' से उड़ाने की धमकी मिली है।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Oct 2024 5:44 PM IST (Updated on: 16 Oct 2024 10:09 PM IST)
Bomb Threats : अब स्पाइसजेट को दो विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
X

Bomb Threats : पिछले दो दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित लगभग एक दर्जन भारतीय उड़ानों को बम की झूठी धमकियां मिली हैं। स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उन्हें सोशल मीडिया हैंडल पर दो उड़ानों के लिए बम की धमकी वाले संदेश मिले हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बम की धमकी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि आज स्पाइसजेट के एक्स हैंडल पर दो उड़ानों के बारे में बम की धमकी संदेश मिला है। इसके बाद तुरंत संबंधित अफसरों को सूचना दी गई है। इसके बाद निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों विमानों से यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इसके बाद जांच पड़ताल की गई और अधिकारियों की मंजूरी मिलने के बाद विमान को आगे के गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कुछ फ्लाइटें बाधित हुई और कुछ को डायवर्ट किया गया। इसके साथ ही कुछ एयरलाइनों को अपने सभी यात्रियों की दोबारा स्क्रीनिंग करनी पड़ी, जिससे कुछ असुविधा हुई है।

सोशल मीडिया एकाउंट को किया गया सस्पेंड

बताया जा रहा है कि एयरलाइनों को बम की फर्जी धमकी देने वाले अधिकांश सोशल मीडिया अकाउंट विदेशी पाए गए हैं, उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। इन धमकियों को देखते हुए साइबर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इन धमकियों से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर नज़र बनाए हुए हैं।

गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

वहीं, गृह मंत्रालय ने धमकी भरे फर्जी संदेशों के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी। गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विमानन क्षेत्र की सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को मामले पर रिपोर्ट तैयार करने और जल्द से जल्द इसे सौंपने का निर्देश दिया है। जांच की निगरानी केंद्रीय खुफिया एजेंसी द्वारा की जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या यह भारतीय विमानन क्षेत्र की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story