×

मितरों ! सिर्फ 5 रुपये का चंदा देगा पीएम मोदी से मिलने का मौका

वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं इससे पहले ही बीजेपी ने जनता को लुभाने और चंदा जुटाने के लिए नया प्लान बनाया है। आपको बता दें नमो ऐप्लीकेशन के जरिए बीजेपी को पांच रुपए से एक हजार रुपए तक का चंदा दे पीएम से मिलने का मौका मिल सकता है।

Rishi
Published on: 29 Nov 2018 5:22 PM IST
मितरों ! सिर्फ 5 रुपये का चंदा देगा पीएम मोदी से मिलने का मौका
X

नई दिल्ली : वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं इससे पहले ही बीजेपी ने जनता को लुभाने और चंदा जुटाने के लिए नया प्लान बनाया है। आपको बता दें नमो ऐप्लीकेशन के जरिए बीजेपी को पांच रुपए से एक हजार रुपए तक का चंदा दे पीएम से मिलने का मौका मिल सकता है।

ये भी देखें : मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को लगा रहे पलीता, आवास विकास का अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार

कैसे करेगा काम

नमो ऐप्लीकेशन से यूजर के लिए रेफरल कोड जेनरेट होगा, जिसे वह अपने कॉन्टैक्ट्स को ई-मेल, एसएमएस और वॉट्सऐप के जरिए भेज सकेगा। अब जानिए किसी यूजर को कैसे मिल सकता है मोदी से मिलने का मौका, एक यूजर यदि इस रेफरल कोड को सैकड़ों लोगों को भेजता है तो और वो ऐप पर लिंक के जरिए चंदा देंगे, तो पीएम से मिलने का मौका भी पा सकते हैं।

ये भी देखें : MP में पुनर्मतदान के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने चुनाव आयोग से लगाई गुहार

क्या होगा फायदा

इसके जरिए बीजेपी पीएम मोदी को ब्रांड बना स्थापित करना चाहती है उससे उम्मीद है कि पीएम से मिलने के लिए आम आदमी ज्यादा से ज्यादा लोगों को लिंक भेजेगा और उसे माइक्रो डोनेशन भी मिलेगा। पार्टी का मानना है कि यदि 1 करोड़ लोगों ने भी सिर्फ 5 रुपए का चंदा दिया तो ये रकम 5 करोड़ होगी इसके साथ ही कोड पर यूजर को मुफ्त में टी-शर्ट्स व कॉफी मग्स भी मिलेंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story