TRENDING TAGS :
CBI द्वारा NSA अजीत डोभाल के कथित फोन टैपिंग मामले में सरकार से जवाब तलब
इस मामले पर न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन एवं न्यायमूर्ति वीके राव की पीठ ने केंद्रीय जांच एजेंसी को भी नोटिस जारी किया। साथ ही उस याचिका पर जवाब मांगा जिसमें दलील दी गई कि ऐसी गतिविधियां ‘देश के लिए बहुत खतरनाक’ हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की कथित फोन टैपिंग की जांच के लिए एसआईटी गठन संबंधी याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब तलब किया।
ये भी पढ़ें— हेलीकॉप्टर से संतों पर बरसाये गए फूल, मेले की गंदगी स्वच्छ कुंभ पर लगा रहा पलीता
इस मामले पर न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन एवं न्यायमूर्ति वीके राव की पीठ ने केंद्रीय जांच एजेंसी को भी नोटिस जारी किया। साथ ही उस याचिका पर जवाब मांगा जिसमें दलील दी गई कि ऐसी गतिविधियां ‘देश के लिए बहुत खतरनाक’ हैं।
ये भी पढ़ें— इसी शिक्षण सत्र से सवर्ण आरक्षण होगा लागू, 7वें वेतन आयोग पर सरकार का बड़ा फैसला
बता दें कि याचिकाकर्ता ने दावा किया गया कि सीबीआई जब तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच विवाद के दौर से गुजर रही थी, उस दौरान कई अन्य लोगों के फोन भी टैप किए गए थे। याचिका में ये सवाल भी पूछा गया है कि क्या सीबीआई ने डोभाल एवं अन्य की फोन टैपिंग के लिए अनुमति ली थी।
ये भी पढ़ें— दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ: किन्नर अखाड़े ने झूमकर किया शाही स्नान
याचिका दायर करने वाले सार्थक चतुर्वेदी ने आरोप लगाया गया है कि सीबीआई के कुछ अधिकारियों ने फोन टैपिंग एवं सर्विलांस पर मौजूदा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। इसमें दावा किया गया कि फोन टैपिंग और तकनीकी निगरानी देखने वाली सीबीआई की विशेष इकाई को एनएसए तथा अस्थाना के बीच हुई बातचीत की सारी जानकारी थी।