TRENDING TAGS :
CRPF स्थापना दिवस: NSA अजीत डोभाल बोले- पुलवामा हमले को नहीं भूलेगा देश
कार्यक्रम की शुरूआत में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को नमन किया गया और उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों नें भव्य परेड का मुजाहरा पेश किया और झाकियां निकाली गयी।
गुरूग्राम: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल आज अपना 80वां स्थापना दिवस दिवस मना रही है। इसके लिए गुरूग्राम में सीआरपीएफ मुख्यालय पर भव्य आयोजन किया गया है। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को नमन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल यहां पर पहुंचे हैं।
देश नहीं भूलेगा शहीदों का बलिदान: डीजी सीआरपीएफ
यहां पर सीआरपीएफ के डीजी आर आर भटनागर नेे अपने संबोधन में कहा कि पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। यहां पर बोलते हुए उन्होने कहा कि पुलवामा हमला हम कभी नहीं और न ही यह कभी हमारी यादों से विस्मृत होगा। उन्होने कहा कि इस साल हमने 210 आतंकियों को मार गिराया है।
ये भी पढ़ें—UP सरकार के दो साल पूरा होने पर CM ने दिया कार्यों का लेखा जोखा
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे NSA अजीत डोभाल
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल गुरूग्राम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हैं। यहां पर उन्होने सीआरपीएफ जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, मै उन 40 वीर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होने पुलवामा में अपने प्राण देश पर निछावर कर दिए। देश उन वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीें भूलेगा। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होने कहा कि भारत को पता है कब क्या करना है। उन्होने देश की रक्षा में सीआरपीएफ के योगदान की भी तारीफ की।
पुलवामा शहीदों को किया गया याद
कार्यक्रम की शुरूआत में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को नमन किया गया और उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों नें भव्य परेड का मुजाहरा पेश किया और झाकियां निकाली गयी।
ये भी पढ़ें— TDP ने जारी की विधानसभा के 36 और लोकसभा के 25 उम्मीदवारों की लिस्ट