TRENDING TAGS :
NEET Case: एनटीए प्रमुख समेत 10 बड़े अधिकारी शक के घेरे में, आउटसोर्स कंपनियों की जानकारी जुटाने में लगी CBI
NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, अब एनटीए के प्रमुख प्रदीप कुमार जोशी समेत 10 अधिकारी सीबीआई के संदेह के घेरे में है। साथ ही सीबीआई अब इस मामले से जुड़े आउटसोर्स कंपनियों के बारे में भी पता लगा रही है।
NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले का मुद्दा देश में गरमाया हुआ है। बीते कुछ दिनों से लगातार देश में अलग-अलग जगहों पर इस परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। अब इस मामले से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। एनटीए के प्रमुख प्रदीप कुमार जोशी समेत 10 अधिकारी अब संदेह के घेरे में आ गए हैं। मामले को हाथ में लेने के बाद से सीबीआई लगातार ऐक्शन में है। जांच एजेंसी परीक्षा प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न आउटसोर्स कंपनियों के अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है।
इन अधिकारियों पर नजर
सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच कर रही सीबीआई के रडार पर एनटीए प्रमुख प्रदीप कुमार जोशी के साथ ही मुख्य तकनीकी अधिकारी अमरनाथ मिश्र और वरिष्ठ परीक्षा निदेशक साधना पराशर भी हैं। साथ ही परीक्षा परिणाम व छात्रों का डाटा सुरक्षित रखने वाले और परीक्षा अधीक्षकों को प्रश्नपत्र के सेट खोलने की जानकारी देने वाले अधिकारी, प्रश्नपत्र और आंसरशीट की सुरक्षा, प्रश्नपत्र को शहर व जिले के बैंकों के स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी भी सीबीआई की रडार पर है।
आउटसोर्स कंपनियों की जानकारी जुटा रही CBI
इन सब के अलावा सीबीआई नीट परीक्षा प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न आउटसोर्स कंपनियों के अधिकारियों की भी विस्तृत जानकारी इकठ्ठा करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार, एनटीए ने बीते कुछ समय में बड़ी आउटसोर्स कंपनियां बदलीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 में एनटीए ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र से आउटसोर्स का काम लेकर आईटी कंपनी बेसिल को दे दिया था। एनटीए के इस फैसले पर कई सवाल उठे थे। बताया गया था कि एनटीए ने एक वरिष्ठ अधिकारी की सिफारिश पर बेसिल को काम दिया था।