×

Nupur Sharma Remarks against Prophet: सियासत गरमाई, विपक्ष का सरकार पर बड़ा हमला, सख्त कार्रवाई की मांग

Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा विवाद को लेकर अब विपक्ष ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 6 Jun 2022 2:25 PM IST
नूपुर शर्मा विवाद में सियासत गरमाई, विपक्ष का सरकार पर बड़ा हमला, सख्त कार्रवाई की मांग
X

नूपुर शर्मा विवाद (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Nupur Sharma Remarks against Prophet: पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। भाजपा (BJP) ने इस मामले में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को निलंबित कर दिया है जबकि दिल्ली के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। कई मुस्लिम देशों (Muslim Countries) की ओर से भी इस मामले में गहरी आपत्ति जताई गई है।

अब विपक्ष ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) और भाजपा (BJP) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि पार्टी की ओर से की गई कार्रवाई ही पर्याप्त नहीं है बल्कि इस मामले में नूपुर और नवीन जिंदल के खिलाफ कड़ी धाराओं में केस दर्ज करके दोनों को जेल भेजा जाना चाहिए।

मायावती ने की जेल भेजने की मांग

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने सभी धर्मों को सम्मान दिए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के खिलाफ किसी को भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा को भी अपनी पार्टी से जुड़े लोगों पर लगाम कसनी चाहिए ताकि वे दूसरे धर्मों के संबंध में अपमानजनक बातें न करें। मायावती ने कहा कि ऐसे लोगों को सस्पेंड करने और पार्टी से निकालने की कार्रवाई मात्र से ही काम नहीं चलने वाला है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कानपुर में हाल में हुई हिंसा (Kanpur Violence) का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस को इस मामले की गहराई से पड़ताल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई तो हो मगर इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि कोई निर्दोष पुलिस कार्रवाई में प्रताड़ित न किया जाए।

नफरत की राजनीति करने का आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का जिक्र करते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग नफरत की राजनीति का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए बल्कि इन्हें पीछे धकेलने का समय आ गया है।

कपिल सिब्बल ने हाल में कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दे दिया था और वे इस बार के राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में उत्तर प्रदेश से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे।

दिग्विजय सिंह ने भाजपा से पूछा सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर भाजपा की ओर से की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि अब इन दोनों को फ्रिंज एलिमेंट्स बताया जा रहा है मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि भाजपा प्रवक्ताओं के रूप में इनकी नियुक्ति किसने की। उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा अध्यक्ष फ्रिंज एलिमेंट्स को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त करने की जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे और इस बाबत सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे?

उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब भी दिया जाना चाहिए कि इन दोनों नेताओं के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने के संबंध में क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या यूपी पुलिस को नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा के खिलाफ केस नहीं दर्ज करना चाहिए?

दिग्विजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की ओर से कोई केस नहीं दर्ज किया जाएगा क्योंकि ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी फ्रिंज एलिमेंट्स (Fringe Elements) की कैटेगरी में आ जाएंगे।

नूपुर शर्मा और जिंदल ने मांगी माफी

नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयानों को लेकर भाजपा पूरी तरह बैकफुट पर दिख रही है। पार्टी की ओर से रविवार को जारी बयान में इन दोनों नेताओं की टिप्पणियों से दूरी बना ली गई थी। भाजपा महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा कि किसी भी धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में हर धर्म फलाफूला है और पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है।

इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा का कहना है कि मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की नहीं थी। उन्होंने कहा कि टीवी डिबेट में महादेव के अपमान पर रोष जताने के क्रम में मैंने कुछ बातें कह दीं। यदि इन बातों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। दूसरी ओर नवीन कुमार जिंदल का भी कहना है कि उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का नहीं था। जिंदल ने भी कहा कि अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को चोट पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story