×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शशिकला की ताजपोशी रोकने के लिए चल रहा घमासान, पन्नीरसेल्वम ने लिखा बैंकों को लेटर

sujeetkumar
Published on: 9 Feb 2017 10:29 AM IST
शशिकला की ताजपोशी रोकने के लिए चल रहा घमासान, पन्नीरसेल्वम ने लिखा बैंकों को लेटर
X

चेन्नई: तमिलनाडु में सीएम की कुर्सी को लेकर चल रहा सियासी घमासान बढ़त जा रह है। सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक (AIADMK)में मचे दंगल के बीच एआईडीएमके के नेता और पूर्व सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम ने दो बैंकों को पत्र लिखकर कहा है, कि वे किसी अन्य को पार्टी के खातों को संचालित नहीं करने दें। पन्नीरसेल्वम ने मैलापोर क्षेत्र स्थित दोनों बैंकों को लिखे अलग-अलग पत्रों में कहा कि पार्टी के प्रासंगिक नियम के तहत वह अभी भी अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष हैं। पत्र करूर व्यासा बैंक और बैंक आफ इंडिया के मुख्य प्रबंधकों को लिखा गया है।

पन्नीरसेल्वम के समर्थन में 50 विधायक

बुधवार को शशिकला के खिलाफ बगावत करने वाले पन्नीरसेल्वम एआईएडीएमके में अकेले पड़ते दिखाई दिए। 134 में से 131 विधायक पार्टी महासचिव शशिकला की मीटिंग में शामिल हुए थे। जिसमें पाला बदलने से रोकने के लिए सभी को तीन बसों में एक होटल भेज दिया। गवर्नर सी. विद्यासागर राव दोपहर बाद मुंबई से चेन्नई लौट सकते हैं, और शाम के वक्त शशिकला विधायकों की परेड भी करवा सकती हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरह पन्नीरसेल्वम ने दावा किया है, कि करीब 50 विधायक उनके समर्थन में है।

यह भी पढ़ें...पन्नीरसेल्वम बोले- अम्मा की मौत की कराएंगे जांच, पार्टी के 50 विधायक मेरे साथ

आगे की स्लाइड में पढ़ें (AIADMK) की मुलाकात राष्ट्रपति से हो सकती है...एआईएडीएमके की मुलाकात राष्ट्रपति से हो सकती है

पार्टी में मचे दंगल के बीच गुरुवार को एआईएडीएमके के सांसद के इस मामले पर राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं।वहीं एआईएडीएमके के सांसद दिल्ली में ही हैं। जिन्होंने आरोप लगाया था कि पन्नीरसेल्वम की लड़ाई के चलते राज्य में राष्ट्ररपति शासन लगाया जा सकता है।

पन्नीरसेल्वम के समर्थन में छात्रों का अनशन

पन्नीरसेल्वम के समर्थन में चेन्नई के मरीना बीच पर छात्रों के कुछ समूह अनशन करने जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके सर्मथन में

कोयंबटूर और त्रिची में छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन भी करेगा। दूसरी तरफ शशिकला की ताजपोशी रोकने के लिए अदालतों में लगातार याचिकाएं दायर की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें...तमिलनाडुः शपथ ग्रहण रोकने के लिए SC में दायर याचिका, चिन्नमा की सेरेमनी पर सस्पेंस

पन्नीरसेल्वम दी ये दलील

पन्नीरसेल्वम ने दलील दी है, कि पार्टी के संविधान के मुताबिक, मैं अभी भी ट्रेजरर हूं। पार्टी संविधान का नियम 20 कहता है, कि पार्टी महासचिव पार्टी के प्राथमिक सदस्यों द्वारा चुना जाएगा। फिर शशिकला कैसे इस पद पर बनी रह सकती हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें अम्मा की मौत पर पन्नीरसेल्वम ने उठाएं ये सवाल... बुधवार को पन्नीरसेल्वम ने हाल ही में हुई जयललिता की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह अम्मा की हॉस्पिटल में हुई मौत पर जांच आयोग से शिफारिश करेंगे। अम्मा की बीमारी को लेकर उठाए गए सवालों पर जांच कराना राज्या सरकार की जिम्मेदारी है। वह इसके लिए जांच आयोग बैठाएंगे।

तमिलनाडु के सीएम पद से इस्तीफा दे चुके पन्नीरसेल्वम ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ जब उन्होंने कभी सत्ता या विपक्ष में रहते हुए पार्टी से गद्दारी की हो। मैं हमेशा अम्मा के पद चिह्नों पर चला हूं। अम्मा की इच्छा पर ही दो बार तमीलनाडु का सीएम भी बना। अगर पार्टी के लोग कहेंगे तो मैं इस्तीफा वापस ले लूंगा।

यह भी पढ़ें...शशिकला ने संभाला AIADMK के महासचिव का पद, भावुक होकर कहा- अम्मा मेरी जिंदगी थीं

आगे की स्लाइड में पढ़ें शशिकला ने इन्हें बनाया नया कोषाध्यक्ष ...

शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को कोषाध्यक्ष के पद से हटाया

मरीना बीच पर जब पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ बयान दिया तो मंत्री और एमएलए पोस गार्डन (पूर्व सीएम जयललिता का निवास स्थान) की ओर चल पड़े। जहां मीटिंग के दौरान शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया था, और उनकी जगह डिंडिगल सी.श्रीनिवासन को नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया था



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story