×

Bihar News: सार्वजनिक जगहों पर नहीं बजेंगे अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने, पुलिस का बड़ा फैसला

Bihar News: बिहार में सार्वजनिक जगहों पर अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने वालों के खिलाफ एक्शन लिए जाने की तैयारी तेज हो गई है।

Sonali kesarwani
Published on: 9 March 2025 1:29 PM IST
Bihar News
X

Bihar News

Bihar News: बिहार में अब सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने वालों की खैर नहीं है। राज्य में बढ़ती सामाजिक समस्याओं को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस पर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, आईजी और डीआईजी को निर्देश दिया है कि वे ऐसे मामलों की पहचान करें और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

महिला सुरक्षा और बच्चों की मानसिकता पर पड़ रहा असर

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुके हैं। इन गानों से महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो रहा है और वे सार्वजनिक स्थानों पर असहज महसूस करती हैं। इसके अलावा, छोटे बच्चों की मानसिकता पर भी इनका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

पुलिस ने बताया कि इस तरह के गानों को सार्वजनिक परिवहन, ऑटो, बस, ट्रकों और रिक्शों में बजाकर माहौल खराब किया जाता है। ऐसे मामलों की पहचान करने और कार्रवाई करने के लिए पुलिस अभियान चलाएगी।

सार्वजनिक स्थलों पर गाने बजाने पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जो भी सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील और डबल मीनिंग गाने बजाते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह कदम सामाजिक सुरक्षा और नैतिकता को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

इसके अलावा, पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि वे सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह के गाने बजते हुए देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इससे आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी और इस समस्या पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाया जा सकेगा।

विधानसभा में भी उठ चुका है मुद्दा

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में भी यह मुद्दा पहले उठ चुका है। उस दौरान भी सरकार ने अश्लील और डबल मीनिंग गानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story