TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में लागू हो सकता है ऑड-ईवन! प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

AQI 600 के पार, प्रदूषण काबू के बाहर, GRAP-4 हो चुका है लागू

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Nov 2024 2:10 PM IST (Updated on: 19 Nov 2024 3:21 PM IST)
Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में लागू हो सकता है ऑड-ईवन! प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
X

देश की राजधानी दिल्ली में जहीरीले स्तर पर पहुंचे प्रदूषण की वजह हालात बद से बदतर हो चुके हैं। खुली हवा में सांस लेना फिलहाल खतरनाक हो चुका है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली की जनता को ज्यादा से ज्यादा समय तक घर के अंदर ही रहने के लिए कहा जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली के सभी इलाकों में धुंध छाई रही। इस दौरान दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के पार ही रहा और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किये गये सारे उपाय फिलहाल काम नहीं आ रहे हैं। दिल्ली में इस साल प्रदूषण के सारे रिकार्ड ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं।

जहरीली हवा के बीच दिल्ली सरकार अब ऑड- ईवन रूल नियम दिल्ली में लगाने पर विचार कर रही है। ऑड-ईवन नियम लागू करने को लेकर दिल्ली सरकार पर्यायवरण मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। दिल्ली में ऑड-ईवन नियम पहले भी सफलतापूर्वक लागू हो चुके हैं।

क्या है ऑड-ईवन नियम

ऑड-ईवन योजना एक यातायात नियंत्रण प्रणाली है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़कों पर वाहनों की संख्या को घटाकर वायु प्रदूषण को कम करना है। इस योजना के तहत, पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को उनके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चलने की अनुमति दी जाती है। अगर वाहन का नंबर ऑड है, तो वह केवल ऑड तारीखों पर ही सड़क पर चल सकता है, और अगर नंबर ईवनहै, तो वह केवल ईवन तारीखों पर ही चल सकता है।

उदाहरण के लिए, अगर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का आखिरी अंक ऑड है यानि विषम है तो गाड़िया जिनकी संख्या 1,3,5,7,9 से खत्म हो रहे हैं वो केवल विषम तारीख वाले दिन जैसे की1,3,5,7,9,11,13 को ही सड़क पर गाड़ी चला सकेंगे और जिनकी संख्या 0,2,4,6,8 से समाप्त होती हैं वो 0,2,4,6,8,10,12 वाली तारीख को दिल्ली की सड़कों पर अपनी गाड़ी उतार सकेंगे। ऑड-ईवन लागू होने के दौरान इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और सीएनजी कार, एंबुलेंस, पुलिस सहित और वीआईपी गाड़ियों को इस दौरान छूट दी जाती है।



\
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story