×

बाप रे बाप! क्या ऐसे भी होता है योगा, देखें ये अजब-गजब तस्वीरें

आज सिर्फ देशभर में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। भारत में योगाभ्यास की परंपरा तकरीबन 5000 साल पुरानी है।

Vidushi Mishra
Published on: 21 Jun 2019 10:33 AM GMT
बाप रे बाप! क्या ऐसे भी होता है योगा, देखें ये अजब-गजब तस्वीरें
X

नई दिल्ली: आज सिर्फ देशभर में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। भारत में योगाभ्यास की परंपरा तकरीबन 5000 साल पुरानी है। योग को शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना जाता है। इस प्राचीन पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी।

यह भी देखें... सांसद अतुल राय के लिए दूर है संसद, कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

सबसे लंबा दिन होता है 21 जून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को अपने संबोधन के दौरान कहा कि यही वो दिन है जब उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे लंबा दिन होता है। इस दिन सूर्य जल्दी उगता है और सबसे देर में सूर्यास्त होता है। इसके अलावा भारत में 21 जून ग्रीष्मकालीन संक्रांति का दिन भी होता है।

ये रहे International Yoga Day थीम

2015: सद्भाव और शांति के लिए योग Yoga for Harmony and Peace

2016: युवाओं को कनेक्ट करें Connect the youth

2017: स्वास्थ्य के लिए योग Yoga for Health

2018: शांति के लिए योग Yoga for Peace

2019: पर्यावरण के लिए योग Yoga for Climate Action

इस मौके पर हर कोई योग करता हुआ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है।

आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखा रहे हैं जिसमें लोग योग दिवस तो मना रहे हैं लेकिन बेहद दिलचस्प अंदाज में।

योग दिवस की ये तस्वीरें निश्चित तौर पर आपको हंसाने पर मजबूर कर देंगी।

यह भी देखें... आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के ज्यादातर हिस्सों में आज मानसून की दस्तक

इन तस्वीरों में लोग कहीं रोड पर योग करते दिख रहे हैं तो कहीं पानी के बीचोबीच।

5 मिनट योग के बाद फिर से नींद के आगोश में जाने वाली इस महिला की तस्वीर भी इंस्‍टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है।

आगे भी देखिए योग के दीवानों की ये दिलसप्स तस्वीरें।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story