×

Olympic Games Paris 2024: स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में भारत को कांस्य दिलाया

Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर स्वप्निल कुसाले ने नतीजों का एक पैटर्न तोड़ा: वे विश्व चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे, एशियाई खेलों में भी चौथे स्थान पर रहे। लेकिन वे पेरिस 2024 ओलंपिक में तीसरे स्थान पर रहे।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 1 Aug 2024 4:26 PM IST
Indias Swapnil Kusale won bronze medal in 50m rifle shooting
X

भारत के स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता: Photo- Social Media

Olympic Games Paris 2024: स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट में कांस्य पदक जीतकर भारत को पेरिस ओलंपिक में तीसरा पदक दिलाया है। उन्होंने 451.4 का स्कोर बनाया लेकिन चीन के युकुन लियू (गोल्ड) और यूक्रेन के सेरही कुलिश (सिल्वर)से पीछे रहे। इस इवेंट में तीन पोजीशन से राइफल शूटिंग करनी होती है - बैठ कर, लेट कर और खड़े हो कर।

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर स्वप्निल कुसाले ने नतीजों का एक पैटर्न तोड़ा: वे विश्व चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे, एशियाई खेलों में भी चौथे स्थान पर रहे। लेकिन वे पेरिस 2024 ओलंपिक में तीसरे स्थान पर रहे।

50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट के फाइनल में स्वप्निल कुसाले नीलिंग स्टेज के अंत में 153.3 पर छठे स्थान पर थे। लेकिन प्रोन स्टेज के अंत तक, वे कुल 310.1 के साथ पांचवें स्थान पर थे। इस समय, यूक्रेन के तीसरे स्थान पर रहने वाले सेरही कुलिश और कुसाले के बीच 0.6 का अंतर था। लेकिन पहले पांच स्टैंडिंग शॉट्स में कुसाले ने 51.1 शॉट लगाए और चौथे स्थान पर पहुंच गए, जिससे वे तीसरे स्थान से 0.4 दूर हो गए।


स्वप्निल कुसले कौन हैं

स्वप्निल कुसाले पुणे रेलवे डिवीजन में ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक (टीटीई) हैं। 1995 में किसान परिवार में जन्मे स्वप्निल कुसाले के पिता ने उनका नाम महाराष्ट्र सरकार के क्रीड़ा प्रबोधिनी प्राथमिक कार्यक्रम में लिखाया। एक साल की कड़ी शारीरिक ट्रेनिंग के बाद, उन्हें एक खेल चुनना था और उन्होंने शूटिंग को चुना।

  • 2015 में स्वप्निल कुसाले ने कुवैत में आयोजित 2015 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 में स्वर्ण पदक जीता।
  • तुगलकाबाद में आयोजित 59वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भी 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में गगन नारंग और चैन सिंह से आगे रहते हुए जीत हासिल की।
  • तिरुवनंतपुरम में आयोजित 61वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण पदक जीतकर यही प्रदर्शन दोहराया।
  • एशियाई चैम्पियनशिप, कोरिया (2023) में 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता।विश्व चैम्पियनशिप, काहिरा (2022) में 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story