TRENDING TAGS :
PM उम्मीदवार को लेकर यह है ममता बनर्जी का प्लान, उमर अब्दुल्ला ने की मुलाकात
कोलकाता: ममता बनर्जी और उमर अब्दुल्ला की मुलाकात ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पक रही गठबंधन की खिचड़ी की आंच को धीरे कर दिया है। संभावित विपक्षी एकता की सभी शर्तेें पूरी होने के पहले ही पीएम पद के उम्मीदवार के नाम पर बैठकों का दौर, चाय पर मुलाकातें गठबंधन के भीतर हलचल पैदा कर रहा है।
शुक्रवार को ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'हम ममता को राष्ट्रीय राजधानी में ले जाएंगे ताकि वे पूरे देश के लिए बंगाल में किए गए काम को दोहरा सकें। शुक्रवार को ममता और उमर ने मिल कर तय किया कि अभी संभावित प्रधानमंत्री के नाम का चयन करना जल्दबाजी होगी। इसके साथ ही दीदी ने बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों से त्याग करने की अपील की।
यह भी पढ़ें .....ममता बनर्जी का BJP पर हमला, ‘भाजपा भारत छोड़ो’ का दिया नारा
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर अभी से ही हम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान कर देते हैं, तो ऐसा करने से यह भाजपा से लड़ने की क्षेत्रीय पार्टियों की एकजुटता को विभाजित कर देगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा विरोधी क्षेत्रीय पार्टियों को साथ आना चाहिए और उन्हें देश के फायदे के लिए बलिदान देना चाहिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला के साथ मुलाकात की और कहा कि अगले लोकसभा चुनावों के लिए संभावित विपक्षी मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसी का भी नाम नहीं चुना जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें .....बीजेपी पहले 2019 जीते फिर 2024 के सपने देखे : ममता बनर्जी
इसी क्रम में उमर अब्दुल्ला ने इमरान खान के भारत से संबंध सुधारने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सुनने में अच्छा लग रहा है लेकिन यह बहुत कुछ उनके कदमों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा हमें बीजेपी से लड़ना चाहिए। अगर हम आज पीएम पद के उम्मीदवार के नाम की चर्चा करना शुरू कर देते हैं तो इससे हमारे लक्ष्य को नुकसान होगा, जिसे हम हासिल करना चाहते हैं।