TRENDING TAGS :
Jammu and Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले-वो कभी कामयाब नहीं हो सकते जो जम्मू-कश्मीर में...
Jammu and Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग आज इस बात से मुतमइन हैं कि सोनमर्ग टनल का शुभारंभ आपके यानी पीएम मोदी के हाथों हुआ।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, हम इस देश का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां पर मौजूद होना इस बात की गवाही है कि वो लोग जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते, वो कभी कामयाब नहीं हो सकते, उन्हें हम हमेशा हराकर वापस भेजेंगे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग आज इस बात से मुतमइन हैं कि सोनमर्ग टनल का शुभारंभ आपके यानी पीएम मोदी के हाथों हुआ।
उमर अब्दुल्ला ने कहा, प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति इस बात का गवाह है कि जो लोग इन हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं, वे कभी सफल नहीं हो सकते। उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा। हम उन्हें हमेशा हराएंगे और यहां से वापस भेजेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 10 अक्टूबर को इस सुरंग परियोजना पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सात लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अगर मैं उन्हें श्रद्धांजलि दिए बिना अपना भाषण शुरू करूं तो यह अन्याय होगा। दुर्भाग्य से पिछले 35-37 सालों में यहां हजारों लोगों ने इस देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
प्रधाननमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
उमर अब्दुल्ला के इस भाषण के बाद से इंडिया गठबंधन में हलचल मचना तय है। जिस तरह से मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ की है उसके बाद राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म होना तय माना जा रहा है। उमर अब्दुल्ला का इशारा किस तरफ था यह कहना कोई मुश्किल नहीं है।