×

Delhi Liquor Scam: केजरीवाल को कोर्ट से झटका, ईडी की अर्जी पर 17 को पेश होने का आदेश

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। ईडी के बार-बार समन दिए जाने के बाद भी पेश न होने पर कोर्ट ने केजरीवाल को पेशी का समन जारी किया है। कोर्ट ने 17 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 7 Feb 2024 5:59 PM IST
CM Arvind Kejriwal
X

CM Arvind Kejriwal (Pic: Social Media)

Delhi Liquor Scam: कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। ईडी के बार-बार समन दिए जाने के बाद भी पेश न होने पर कोर्ट ने केजरीवाल को पेशी का समन जारी किया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा है।

दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के 5 समन के बाद भी सीएम केजरीवाल के पेश न होने के खिलाफ ईडी द्वारा कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया और अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का समन जारी किया। ये आदेश एसीएमएम दिव्या मल्होत्रा ने ये आदेश दिया है।

बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। ईडी का तर्क है कि वह इस मामले में केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहती है। इसको लेकर केजरीवाल को पांच बार समन जारी किया जा चुका है। हालांकि केजरीवाल ने इन समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया और ईडी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी ने केजरीवाल को इसी महीने 2 फरवरी को ही 5वां समन जारी किया था। फिर भी अरविंद केजरीवाल नहीं पेश हुए। इसके बाद ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

दिल्ली के सीएम को कब-कब जारी हुए समन?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछली साल 2 नवंबर और 21 दिसंबर को और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी को ईडी ने समन भेजा था। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले उन्हें समन क्यों भेजा गया है। उन्होंने कहा, जांच को चलते हुए दो साल हो गए तो फिर लोकसभा चुनाव के पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है। सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था। मैं गया भी था और जवाब भी दिए थे। अब लोकसभा चुनाव के पहले बुलाया जा रहा है तो उनका मकसद मुझसे पूछताछ करना नहीं है। वो लोग तो मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं। ताकि मैं प्रचार ना कर सकूं। नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए आज बीजेपी ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।

कोर्ट को गुमराह कर रही केजरीवाल सरकारः एलजी

दिल्ली एलजी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार कोर्ट को गलत जानकारी दे रही है और नई एक्साइज पॉलिसी के कार्यान्वयन में देरी कर रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने कहा कि हाईकोर्ट के समक्ष दिल्ली सरकार बार-बार झूठे दावों कर रही है। इनमें नई आबकारी नीति 2021-22 का कार्यान्वयन और शहर में अनुरूप और गैर-अनुरूप वार्डों की संबंधित सूची शामिल थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना: Photo- Social Media

विवाद की जड़ नीति के क्रियान्वयन से जुड़ी फाइल है। उन्होंने कहा कि फाइल को 18.08.2022 को एलजी की मंजूरी के लिए एक्साइज कमिश्नर द्वारा ट्रांसफर की गई थी। हालांकि, फाइल कथित तौर पर 16.01.2024 को एलजी सचिवालय में प्राप्त होने से पहले लगभग डेढ़ साल तक सरकार के भीतर एक डेस्क से दूसरे डेस्क पर घूमती रही। इसके बावजूद, दिल्ली सरकार के वकील अदालत को सूचित करते रहे कि फाइल एलजी की मंजूरी का इंतजार कर रही है, इस तरह सितंबर 2022 से अदालत को गुमराह किया जा रहा है।

अब केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना ही पड़ेगा। कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 17 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने का समन जारी किया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story