TRENDING TAGS :
सैनिकों के सम्मान मेंः मोदी की अपील का असर, रक्षामंत्री सहित देश ने जलाया एक दिया
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दोस्तों, त्योहार के इस समय में भी हमें उन बहादुर सैनिकों को जरूर याद करना चाहिए, जो भारत माता की सेवा कर रहे हैं और सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्हें याद करने के बाद ही हमें दीवाली मनानी चाहिए। हमें भारत माता के इन बहादुर बेटों-बेटियों के लिए भी एक दीया जलाना चाहिए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दीपावली के अवसर पर वाराणसी की देव दीपावली की याद ताजा कर दी। रक्षा मंत्री ने नई परंपरा की शुरुआत करते हुए एक दिया देश के सैनिकों के सम्मान में जला कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे बहादुर एवं कर्तव्यनिष्ठ सैनिकों को मैं नमन करता हूँ।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर दीवाली के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य लोगों ने सीमा पर तैनात जवानों के सम्मान में एक एक दीया जलाया।
अहम बात यह भी है कि पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे सैनिकों को सलामी के तौर पर भी एक दीया जलाएं क्योंकि सिर्फ शब्दों से उनके अदम्य साहस के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त नहीं किया जा सकता।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दोस्तों, त्योहार के इस समय में भी हमें उन बहादुर सैनिकों को जरूर याद करना चाहिए, जो भारत माता की सेवा कर रहे हैं और सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्हें याद करने के बाद ही हमें दीवाली मनानी चाहिए। हमें भारत माता के इन बहादुर बेटों-बेटियों के लिए भी एक दीया जलाना चाहिए।
उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। दीवाली की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान की गोलीबारी में 5 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। हालांकि पाकिस्तान को भी भाारी नुकसान झेलना पड़ा था। इसमें पाकिस्तान के आठ सैनिक शहीद हो गए थे और उनका तेल डिपो भी ध्वस्त हो गया था।