×

अरुण जेटली का पलटवार कहा- एक बार पुराने नोट जमा करने पर नहीं होगा कोई सवाल

sujeetkumar
Published on: 20 Dec 2016 7:56 AM GMT
अरुण जेटली का पलटवार कहा- एक बार पुराने नोट जमा करने पर नहीं होगा कोई सवाल
X

नई दिल्ली: पुराने नोट जमा करने को लेकर सरकार अपने बयानों से पलटवार करती दिख रही है। सरकार ने बैंक में नोट जमा करने और बदलने की तारीख 30 दिसंबर तक रखी है। जिसमें बैंक में ढाई लाख जमा करने पर सरकार आपसे कोई सवाल नहीं पूछेगी। लेकिन कल यह सुचना आई की बैंक में पांच हजार या उससे ऊपर एक बार ही जमा किया जा सकता है। यहीं नहीं जमा करने पर आपसे सवाल भी पूछे जाएंगे।

12 नवंबर को क्या कहा था अरुण जेटली ने

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था, मेरी केवल जनता से इतनी अपील है कि 30 दिसंबर तक पैसा जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में लोग अपने पैसों को आराम से जमा कर सकते है। शुरूआती दिनों में बैंक और एटीएम में भीड़ ज्यादा थी। लेकिन अब भीड़ कम हो चुकी है।

19 दिसंबर को क्या कहा वित्त मंत्री ने

19 दिसंबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर कोई एक बार में पुराने पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट जमा करता है तो सरकार उससे कोई सवाल नहीं पूछेगी। लेकिन नोटों को बार बार जमा करने पर सरकार आपसे सवाल जरुर पूछेगी।

कांग्रेस ने किया सरकार पर वार

बार- बार सरकार के नियनों को बदलते देख कांग्रेस ने सरकार हमला बोला तो वहीं सरकार ने पलटवार कर कहा कि वह ये सब जनता के हित के लिए कर रही है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story