×

एक लाख MOTO E4 PLUS सिर्फ 24 घंटे में बिके, यूपी और बिहार में सबसे ज्यादा बिक्री

लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने महज 24 घंटे में एक लाख मोटो ई4 स्मार्टफोन की बिक्री की है। इसे 12 जुलाई को बाजार में उतारा गया था और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

priyankajoshi
Published on: 14 July 2017 8:41 PM IST
एक लाख MOTO E4 PLUS सिर्फ 24 घंटे में बिके, यूपी और बिहार में सबसे ज्यादा बिक्री
X

बेंगलुरू : लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने महज 24 घंटे में एक लाख मोटो ई4 स्मार्टफोन की बिक्री की है। इसे 12 जुलाई को बाजार में उतारा गया था और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इसके लाइव होने के पहले घंटे में करीब 1.5 लाख ग्राहक इस उत्पाद के पेज पर आए। देश भर में हुई बिक्री में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार में हुई, दोनों राज्यों में कुल 12 फीसदी खरीद की गई।

12 जुलाई को किया था लॉन्च

फ्लिपकार्ट ने लांचिंग के पहले 60 मिनटों में 580 फोन प्रति मिनट की बिक्री की। मोटोरोला ने 12 जुलाई को 'मोटो ई4' और 'मोटो ई4 प्लस' को भारतीय बाजार में लांच किया था।

ये हैं फीचर्स

'ई4 प्लस' में एमटी6737 क्वैडकोर 1.3 गीगाहट्र्ज क्वैडकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है।इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा तथा 'पार्टी फ्लैश' के साथ 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ इनबिल्ट है।

--आईएएनएस

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story