×

'One Nation, One Election' : 'एक देश, एक चुनाव' पर जेपीसी की पहली बैठक हुई, 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

'One Nation, One Election' : देश में एक साथ चुनाव कराने वाले विधेयकों की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति की बुधवार को पहली बैठक हुई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Jan 2025 5:16 PM IST (Updated on: 8 Jan 2025 5:50 PM IST)
One Nation One Election
X

सांकेतिक तस्वीर (Pic- Social Media)

'One Nation, One Election' : 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की पहली बैठक बुधवार को हुई है। इस बैठक में बीजेपी के सदस्यों ने प्रस्ताव की सराहना की, जबकि विपक्षी दलों के सदस्यों ने पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर आलोचना की है। वहीं, विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधिकारियों ने पैनल के सदस्यों को प्रस्तावित कानूनों के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ जेपीसी के सदस्यों को नीले सूटकेस में 18 हजार पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक साथ चुनाव कराने वाले विधेयकों पर सवाल उठाया है। इसके साथ उन्होंने उस दलील को खारिज कर दिया है, जिसमें बताया गया था कि इससे पैसा बचेगा।

संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की सदस्य एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बैठक के दौरान 'एक देश, एक चुनाव' पर कम खर्च को लेकर दी जा रही दलील पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी खर्च के जो आंकड़े दिए जा रहे हैं, वह 2004 के पहले के हैं, तब ईवीएम नहीं आई थी। उन्होंने पूछा कि इससे कितना पैसा बचेगा? आप कैसे कह सकत हैं कि इससे व्यय कम होगा?

सपा ने विधेयक को बताया साजिश

समाजवादी पार्टी के नेता एवं जेपीसी सदस्य धर्मेन्द्र यादव ने 'एक देश, एक चुनाव' को क्षेत्रीय दलों के खिलाफ साजिश करार दिया है। टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने भी इस विधेयक का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए खर्च कम होने से ज्यादा जरूरी लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना है।

सपा नेता धर्मेन्द्र यादव (Pic - Social Media)

वहीं, बैठक में बीजेपी और सरकार की ओर से 'एक देश, एक चुनाव' के पक्ष में दलील दी गई है। बैठक में कहा गया है कि राज्यों में अलग-अलग समय पर चुनाव होते हैं, इससे विकास की गति में अवरोध उत्पन्न होता है। इसके साथ ही खर्च भी बेहताशा होता है।

ये हैं समिति के सदस्य

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद पीपी चौधरी, 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं। कांग्रेस से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, जेडी (यू) से संजय झा, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, आप से संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस से कल्याण बनर्जी, सपा से धर्मेंद्र यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रूपाला, मनीष तिवारी, अनिल बलूनी, बांसुरी स्वराज और संबित पात्रा सहित कई अन्य सांसद भी समिति के सदस्य हैं।

ये दो विधेयक किए गए थे पेश

गौरतलब है कि बीते शीतकालीन सत्र के दौरान 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था। इसके बाद संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजे गए थे, जिसे लेकर आज पहली बैठक हुई है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story