×

OnePlus 6T स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 37,999 रुपए से शुरू

Rishi
Published on: 31 Oct 2018 8:31 AM IST
OnePlus 6T स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 37,999 रुपए से शुरू
X

नई दिल्ली : चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने न्यूयार्क में अपने फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 6टी को लांच करने के एक दिन बाद भारतीय बाजार में भी इसे लांच कर दिया है, जिसके 6जीबी रैम और 128 जीबी रोम वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है।

यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक रंगों में 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में क्रमश: 41,999 रुपये और 45,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

इन फोन में खास बात यह है कि फिंगर प्रिंट सेंसर के स्क्रीन में ही इनबिल्ट लगा दिया गया है।

ये भी देखें : 7 बातें उस Black Box की, जो प्लेन क्रैश के बाद सबसे पहले याद आता है

ये भी पढ़ें…अगर सेक्स के दौरान हो तेज दर्द तो अपनाएं ये आसान उपाय

ये भी पढ़ें…सेक्स लाइफ को करना है इम्प्रूव, तो आज ही खाएं 5000 रुपए का कोहिनूर पान

ये भी पढ़ें…सेक्स वेक्स की बातें हो गई बहुत, ये 6 बातें सेट करो वर्ना कृपा रुक जाएगी

वनप्लस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाऊ ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम लोगों को सबसे संभव अनुभव मुहैया कराने के लिए खुद को लगातार चुनौती देते हैं, ताकि सही चीजें करें, इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वह क्या है।"

यह डिवाइस अमेजन डॉट इन में 1 नवंबर से प्रीव्यू सेल में उपलब्ध होगा तथा आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड और सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story