×

ऑपरेशन यूनिकॉर्न: अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल की आज कोर्ट में होगी पेशी

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन जेम्स माइकल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के मार्गदर्शन में चल रहे एक अभियान के तहत भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। सीबीआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राम केवी
Published on: 5 Dec 2018 10:07 AM IST
ऑपरेशन यूनिकॉर्न: अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल की आज कोर्ट में होगी पेशी
X

नयी दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन जेम्स माइकल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के मार्गदर्शन में चल रहे एक अभियान के तहत भारत लाया गया। माइकल को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीबीआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी देखें : अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में बड़ी कामयाबी, आज रात भारत लाया जाएगा बिचौलिया मिशेल

दुबई से माइकल को लाने के इस अभियान में समन्वय सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव कर रहे हैं। एजेंसी के संयुक्त निदेशक साई मनोहर के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम दुबई में है।

दुबई सरकार ने उसे प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले इस कदम के खिलाफ की गई उसकी अपील को अदालत ने खारिज कर दिया था।

माइकल (57) दुबई में अपनी गिरफ्तारी के बाद से जेल में है और उसे यूएई में कानूनी और न्यायिक कार्यवाही के लंबित रहने तक हिरासत में भेज दिया गया था।

ये भी देखें :SC: अगस्ता वेस्टलैंड VIP हेलिकॉप्टर खरीद में कथित अनियमितताओं की नहीं होगी जांच

दुबई कोर्ट ऑफ कैसेशन ने माइकल के वकील की ओर से दायर दो आपत्तियों को खारिज कर दिया है और भारत के सक्षम प्राधिकारियों को उसे प्रत्यर्पित करने की संभावना पर विचार करने के अपीलीय अदालत के फैसले को बरकरार रखा है।

सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने यहां बताया कि माइकल ने सह-आरोपियों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचा। इसके तहत लोक सेवकों ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की ऊंचाई 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर कर अपने सरकारी पद का दुरुपयोग किया। भारत सरकार ने आठ फरवरी 2010 को रक्षा मंत्रालय के जरिए ब्रिटेन की अगस्तावेस्टलैंड इंटरनेशनल लि को लगभग 55.62 करोड़ यूरो का ठेका दिया था।

उन्होंने कहा कि माइकल अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भारत में आपराधिक कार्यवाही से बच रहा था। उसे यूएई से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल के मार्गदर्शन में समूचे अभियान को सीबीआई के प्रभारी निदेशक राव समन्वित कर रहे हैं।

राम केवी

राम केवी

Next Story