TRENDING TAGS :
नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा-लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली: नोटबंदी का आज 17वां दिन है और इस मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ। इसकी वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही 28 नवंबर, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बता दें कि पहले विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को नोटबंदी पर चर्चा के लिए संसद में बुलाया, लेकिन अब उनकी मांग है कि पीएम पूरी चर्चा के दौरान वहां मौजूद रहें। गुरुवार को पीएम राज्यसभा में पहुंचे भी थे, लेकिन कुछ देर तक चर्चा का हिस्सा बनने के बाद लंच में उठकर थोड़ी देर के लिए चले गए। इस पर विपक्ष में फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। ठीक इसी तरह हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी रोकनी पड़ी।
सौजन्य: राज्यसभा टीवी
�
Next Story