TRENDING TAGS :
विपक्ष की बैठक में बोले राहुल बोले- हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना
मंगलवार को सुबह 8 बजे से 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आरंभ होगी। एग्जिट पोल ने विपक्षी दलों को संजीवनी देने का काम किया है। इसके बाद विपक्ष का मेल मिलाप बढ़ने लगा है। द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
नई दिल्ली : मंगलवार को सुबह 8 बजे से 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आरंभ होगी। एग्जिट पोल ने विपक्षी दलों को संजीवनी देने का काम किया है। इसके बाद विपक्ष का मेल मिलाप बढ़ने लगा है। द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। इसके बाद सभी दलों के नेताओं ने संसद एनेक्सी में एक बैठक की।
ये भी देखें : तेलंगाना : मतगणना से पहले तेज हुई हलचल, KCR से मिलने बाइक से पहुंचे ओवैसी
आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे पर बोले राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक के दौरान हमें पता चला कि आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया। बैठक के दौरान आम सहमति बनी कि हमें हमारी संस्थाओं- सीबीआई, आरबीआई, ईसी और अन्य पर बीजेपी के हमले को रोकना होगा।
उन्होंने कहा आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दिया क्योंकि वह आरबीआई के इंस्टिट्यूशन की रक्षा कर रहे थे।
क्या बोले पूर्व पीएम
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कहा, मैं डॉ. पटेल को सम्मानित अर्थशास्त्री और भारत के वित्तीय संस्थानों और आर्थिक नीति के बारे में गहराई से देखभाल करने वाले व्यक्ति के रूप में जानता हूं। उनका अचानक इस्तीफा देना दुर्भाग्यपूर्ण और देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर झटका है।
ये भी देखें :कुछ ही घंटों में शुरू होगी मतगणना, जानिए इस बार क्या है खास
विपक्ष एकजुट
राहुल ने कहा, यह एक प्रक्रिया है और यह सबको एक साथ ला रही है। मैंने वहां कहा कि इस कमरे में जो भी आवाजें हैं, वे देश में विपक्ष की आवाज हैं। हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना, भारत के संविधान और हमारे संस्थानों की रक्षा करना है।
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, हम राष्ट्रपति से मिलेंगे क्योंकि वहां वित्तीय स्थिरता नहीं है, आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। यह इस देश में बड़ी चिंता का विषय है और वित्तीय आपातकाल शुरू हो चुका है।
ये भी देखें : मध्य प्रदेश: मतगणना से पहले ही कमलनाथ सीएम घोषित, सब्र नहीं इन्हें
सपा-बसपा ने दिया झटका
विपक्ष की बैठक में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ।
कौन रहा शामिल
बैठक में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, एचडी देवगौड़ा, शरद यादव, डी राजा व सुधाकर रेड्डी, हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी और जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे।
आपको बता दें, पांच राज्यों के एग्जिट पोल ने विपक्ष के महागठबंधन के सपने को फिर से हवा दे दी है अब ये सभी बीजेपी से मोर्चा लेने के लिए कांग्रेस के साथ लामबंद होने की कवायद में जुट गए हैं।