TRENDING TAGS :
नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन: बिहार में रोकी गई ट्रेन, UP में रेलवे ट्रैक पर हंगामा
लखनऊ: नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने सोमवार (28 नवंबर) को भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद के तहत बिहार के दरभंगा में सीपीआई (एमएल) कार्यकर्ता ट्रेन रोक कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं यूपी में सपा ने भी लखनऊ में ट्रेन रोककर नारेबाजी की है। इलाहाबाद में सपाई रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
और क्या हो रहा है
-देश में जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं ।
-कोई बड़ी पार्टी भारत बंदी में शामिल नहीं हुई है।
-बिहार में जेदयू नोटबंदी के समर्थन में आ गई हैं। वह प्रदर्शन नहीं करेगी।
यहां हो रहा प्रोटेस्ट
-नोटबंदी के खिलाफ 'आक्रोश मार्च' के दौरान पूर्व सीएम ओमान चांडी और विपक्ष नेता रमेश चेन्निथला गिरफ्तार किए गए हैं।
-नोटबंदी के खिलाफ कोलकाता में टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला है।
-कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
-कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टीएमसी नेता डिरेक ओ ब्रायन और सुदीप बनर्जी को भी प्रदर्शन के लिए बुलाया, लेकिन दोनों नेता नहीं गए।
मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
रविवार 27 नवंगबर को पीएम मोदी ने कुशीनगर रैली में नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था। मोदी ने कहा था कि एक तरफ हम कालेधन और भ्रष्टाचार का रास्ता बंद करने में लगे हैं और विपक्ष भारत बंद करने में लगा है। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से बयान आया कि वह भारत बंद नहीं कर रही, बल्कि नोटबंदी का विरोध कर रही है।
टीएमसी नहीं करेगी विरोध
तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ वाम दलों द्वारा सोमवार 28 नवंबर को बुलाई गई 12 घंटे की हड़ताल का विरोध किया है। वहीं वाम मोर्चे ने बंद को उचित ठहराते हुए कहा कि यह नोटबंदी के खिलाफ विरोध जताने के लिए आवश्यक है।