TRENDING TAGS :
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले विपक्षी दलों की 'महाबैठक'आज
संसद के शीतकालीन सत्र के ठीक पहले आज दिल्ली में विपक्ष की बड़ी बैठक होने जा रही है जिसमें करीब बीस पार्टियां हिस्सा लेगी। पांच राज्यों के चुनावों के संभावित परिणाम से भाजपा विरोधी विपक्षी दलों में उत्साह भर गया है। इसके लिए टीडीपी अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के बुलावे पर सोमवार को शीर्ष विपक्षी नेता यहां मिलकर भाजपा विरोधी मोर्चे के गठन पर चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के ठीक पहले आज दिल्ली में विपक्ष की बड़ी बैठक होने जा रही है जिसमें करीब बीस पार्टियां हिस्सा लेगी। पांच राज्यों के चुनावों के संभावित परिणाम से भाजपा विरोधी विपक्षी दलों में उत्साह भर गया है। इसके लिए टीडीपी अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के बुलावे पर सोमवार को शीर्ष विपक्षी नेता यहां मिलकर भाजपा विरोधी मोर्चे के गठन पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें ......लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा के लिए आसान नहीं UP की डगर
संसद का शतकालीन सत्र और पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आज होने वाली विपक्षी दलों की इस बैठक को अहम बना देते है।मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा मंगलवार को होनी है।
यह भी पढ़ें ......नई दिल्ली: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने बुलाई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक
आज होने वाली इस बैठक के दौरान विपक्षी दल विभिन्न सरकारी बिलों, राफेल सौदे और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनी पर भी चर्चा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताविक आज होने वाली इस बैठक में गैर भाजपाई दलों के अध्यक्षों के साथ ही केरल, पंजाब, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित किए गए हैं। हालांकि इससे पहले भी 22 नवंबर को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन तब इसे पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए टाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें ......विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा- गो-रक्षकों पर मोदी के शब्द बनावटी
इस बात की प्रबल संभाना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में भाग शिरकत करेंगी।
यह भी पढ़ें ......राष्ट्रपति चुनाव के ऐन वक्त विपक्षी दलों का होगा महासम्मेलन, खाका तैयार
बैठक में पहुंचने वाले प्रमुख नेताओं में राक्रांपा के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी, नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी, द्रमुक के अध्यक्ष एमके स्टालिन, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, राजद नेता तेजस्वी यादव, लोजद नेता शरद यादव है।