×

भावनगर में बेकाबू ट्रक पलटा, हादसे में 25 बारातियों की मौत, 12 जख्मी

aman
By aman
Published on: 6 March 2018 11:41 AM IST
भावनगर में बेकाबू ट्रक पलटा, हादसे में 25 बारातियों की मौत, 12 जख्मी
X

भावनगर: गुजरात में भावनगर जिले के उमराडा इलाके में मंगलवार (06 मार्च) को एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार 25 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर पुलिस अधीक्षक ए.एम. सैय्यद ने बताया, कि 'सुबह पालीताना से बारात लेकर जा रहा एक ट्रक गेंडिया नाले पुल पर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। हादसे वाले स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेकाबू ट्रक पुल से कई फीट नीचे गिरा है। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 जख्मी हुए हैं।





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story