TRENDING TAGS :
भीड़ द्वारा हिंसा पर निजी सदस्यीय विधेयक पेश करेंगे ओवैसी
नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने भीड़ द्वारा हिंसा पर एक निजी सदस्यीय विधेयक पेश करने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है। हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने भीड़ द्वारा हिंसा (रोकथाम और दंड) विधेयक, 2017 पेश करने के लिए नोटिस दिया है।
ये भी देखें:ओवैसी बोले- अमरनाथ आतंकी हमले की थी पहले से आशंका, फिर क्यों नाकाम रही मोदी सरकार
ओवैसी ने लोकसभा सचिवालय द्वारा उनका नोटिस स्वीकार करने संबंधी एक पत्र भी पोस्ट किया। लोकसभा सदस्य ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह 'भीड़-तंत्र और भीड़ द्वारा हिंसा' को नियंत्रित करने के लिए एक निजी सदस्यीय विधेयक पेश करेंगे।
उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में गोरक्षा के नाम पर गोरक्षकों द्वारा लोगों की हत्याओं पर चिंता जाहिर की थी। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा की निंदा के बयान को महज बयानबाजी कहा। ओवैसी ने आरोप लगाया कि गो रक्षकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और संघ परिवार से मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि कानून का शासन सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।