TRENDING TAGS :
ओ तेरी ! यूपी में गाय बीजेपी की ‘मम्मी’.... नॉर्थ ईस्ट में 'यम्मी’
नई दिल्ली : एआईएमआईएम के फायर ब्रांड नेता असदुद्दीन ओवैसी ने देश और यूपी की सत्ता पर काबिज बीजेपी की गायों की सुरक्षा के एजेंडे पर तंज कसा है। ओवैसी ने शनिवार कहा कि ये बीजेपी का पाखंड है कि यूपी में गाय उसकी 'मम्मी' है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट में 'यम्मी' है। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में बंद हो रही मांस की दुकानों का मुद्दा लोकसभा में भी उठाया है।
ये भी देखें: बस्तियों में खोेले जा रहे देशी शराब के ठेके, महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर जताया रोष
दरअसल नॉर्थ-ईस्ट के तीन प्रदेशों में 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे देखने हुए बीजेपी ने वहन बीफ बैन न करने का एलान किया है।
आपको बता दें गुजरात में बीजेपी सरकार ने विधानसभा में शुक्रवार को विधेयक पारित कर 'गोकशी' करने वाले को 14 वर्ष की सजा देने का प्रवाधान किया है। वहीँ छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने शनिवार को कहा कि जो भी गोहत्या करेगा उसे लटका दिया जाएगा । सीएम का दावा है कि 15 वर्षों में राज्य में एक भी गौहत्या नहीं हुई है।
आपको जानकार हैरत होगी कि देश के पूर्वोत्तर में गोहत्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। जबकि असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में बीजेपी सत्ता में है।