×

ओवैसी ने राहुल के मंदिर दौरे पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस भी बीजेपी की तरह

tiwarishalini
Published on: 23 Dec 2017 12:49 PM IST
ओवैसी ने राहुल के मंदिर दौरे पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस भी बीजेपी की तरह
X

हैदराबाद : आल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव खत्म होने के बाद आज फिर गुजरात दौरे पर मंदिर जाने की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस का भी बीजेपी की तरह हिंदूवादी चेहरा सामने आ गया है ।

राहुल ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के पहले सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए। चुनाव प्रचार के दौरान राहुल के मंदिर दौरों पर जहां बीजेपी ने सवाल उठाए थे, वहीं अब AIMIM के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी उनके मंदिर दौरों की आलोचना की है।

ओवैसी ने कहा है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में मंदिर-मंदिर गए और उन्होंने मुसलमानों की अनदेखी की। उन्होंने ये भी सवाल किया कि राहुल किसी मस्जिद या दरगाह क्यों नहीं गए। यहां तक कि किसी मुस्लिम नेता के साथ कोई तस्वीर तक सामने नहीं आई।

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस भी अब धर्म निरपेक्ष पार्टी नहीं रह गई है ,इसे गुजरात चुनाव ने साबित कर दिया है । गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने 27 छोटे-बड़े मंदिरों में दर्शन किए और मत्था टेका। यहां तक कि राहुल ने जब गुजरात नवसर्जन यात्रा का आरंभ किया तो वो सबसे पहले द्वारकाधीश मंदिर गए और चुनाव प्रचार का आगाज किया।

राहुल ने चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम संगठनों और मुस्लिम नेताओं को सार्वजनिक मंचों से बिल्कुल दूर रखा, जिसे पार्टी की छवि बदलने की रणनीति बताया गया।

एआईएमआईएम प्रेसिडेंट ने कहा कि अगर हम अपने चेहरों पर दाढ़ियां रखते हैं, सिर पर टोपी पहनते हैं, अगर हम अपना लिबास पहनते हैं तो कहते हैं कि देखो जिहादी जा रहा है। लेकिन आप जो कह रहे थे, इलेक्शन में वोटों के लिए कर रहे थे, तो वो क्या था? अब इंशाअल्लाह! जब असेंबली और पार्लियामेंट के इलेक्शन होंगे तो असदुद्दीन ओवैसी बताएगा कि क्या होती है यात्रा।''

गुजरात चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के मंदिर दौरों का हवाला देते हुए ओवैसी बोले- मैं भी दरगाह जाऊंगा, मस्जिदों में जाऊंगा,हरा झंडा पहनकर जाऊंगा। वो दोनों लोग गेरूआ रंग पहने तो कोई एतराज नहीं, हम हरा पहनकर जाएंगे इंशाअल्लाह। देखेंगे कि हरे का मुकाबला कौन करेगा? वो गए तो कुछ नहीं। लेकिन कल इलेक्शन हो जाए और मैं मोहम्मदाबाद के गली-कूचों में हरा कपड़ा पहनकर जाऊं तो कहेंगे कि क्या कर रहे हैं।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story