×

OYO Rooms: OYO में कमरा बुक करने वाले अनमैरिड कपल के लिये बड़ी खबर... अब नहीं मिलेगी एंट्री

OYO Rooms: ओयो होटल्स ने अपने चेक-इन नियमों में बदलाव करते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनके तहत अब अनमैरिड कपल्स को OYO के कमरों में चेक-इन करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Jan 2025 5:25 PM IST
OYO Rooms
X

OYO Rooms (Photo: Social Media)

OYO Rooms: ओयो (OYO) होटल्स ने अपने चेक-इन नियमों में बदलाव करते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनके तहत अब अनमैरिड कपल्स को OYO के कमरों में चेक-इन करने की अनुमति नहीं मिलेगी। कंपनी ने इन नए नियमों की शुरुआत मेरठ से की है, और यह कदम समाज में बढ़ती शिकायतों और जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर उठाया गया है। माना जा रहा है कि ये नियम जल्द ही दूसरे शहरों में भी लागू किए जा सकते हैं।

अब ओयो के होटल्स में केवल शादीशुदा कपल्स, परिवार के सदस्य और अन्य ऐसे लोग चेक-इन कर सकेंगे, जिनके पास वैध प्रमाणपत्र जैसे मैरिज सर्टिफिकेट या आधार कार्ड हो। यह नया नियम ऑनलाइन बुकिंग पर भी लागू होगा, और बुकिंग करते समय कपल को अपने रिश्ते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। इस बदलाव के बाद, ओयो ने सभी होटलों को इन नए नियमों से अवगत करा दिया है और इसका पालन न करने वाले होटलों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी है।

नए नियमों का कारण

ओयो द्वारा यह निर्णय कई शिकायतों और याचिकाओं के बाद लिया गया है, जिनमें यह आरोप था कि अनमैरिड कपल्स ओयो के कमरों को घंटे के हिसाब से बुक कर रहे थे, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा था। इसके अलावा, कुछ अन्य शहरों के निवासियों ने भी इस मुद्दे पर याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने ओयो से अनमैरिड कपल्स को होटल्स में चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की थी।ओयो ने बताया कि यह निर्णय जमीनी स्तर पर प्राप्त फीडबैक और स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव ओयो के लिए एक जिम्मेदारी है, जिससे उसे समाज की संवेदनाओं और नागरिकों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना है।

ओयो का बयान

ओयो के उत्तर भारत के रीजनल हेड पावस शर्मा ने इस बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा, "ओयो अपने ग्राहकों को सुरक्षित और विश्वसनीय हॉस्पिटैलिटी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही हम उन नागरिकों की चिंताओं और फीडबैक को भी गंभीरता से लेते हैं, जिनके बीच हम काम करते हैं। हम इस नीति को समय-समय पर समीक्षा करेंगे और जरूरत पड़ने पर उसमें बदलाव करेंगे।"

इसे लेकर ग्राहकों के बीच मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कुछ लोग इसे सामाजिक सुरक्षा और उचित कदम मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर प्रतिबंध के रूप में देख रहे हैं। अब देखना होगा कि यह बदलाव ओयो के अन्य शहरों और राज्यो में कब और कैसे लागू किया जाएगा।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story