×

INX Media Case : चिदंबरम से ईडी ऑफिस में पूछताछ शुरू

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में सवाल जवाब के लिए प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे। कांग्रेस नेता को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होकर धनशोधन रोकथाम कानून के अंतर्गत बयान दर्ज कराने को कहा गया था।

Rishi
Published on: 19 Dec 2018 7:58 AM GMT
INX Media Case : चिदंबरम से ईडी ऑफिस में पूछताछ शुरू
X

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में सवाल जवाब के लिए प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे। कांग्रेस नेता को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होकर धनशोधन रोकथाम कानून के अंतर्गत बयान दर्ज कराने को कहा गया था।

ये भी देखें :INX Media Case : मेरी गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध- कार्ति चिदंबरम

चिदंबरम वकील के साथ सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे निदेशालय के ऑफिस पहुंचे। इससे पहले चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से भी सवाल जवाब हुए थे और भारत तथा विदेश की करीब 54 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं।

ये भी देखें :RBI के नए गवर्नर पर स्वामी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- भ्रष्टाचार में दिया चिदंबरम का साथ

ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर आरोप लगाया था कि वर्ष 2007 में 305 करोड़ तक की विदेशी पूंजी प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी देने में गड़बड़ियां हुई थीं। आपको बता दें, उस दौरान चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story